- Home
- Entertainment
- TV
- तो इसलिए पत्नी को 'दयाबेन' बुलाता है ये शख्स, इनकी कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी हुए सोचने को मजबूर
तो इसलिए पत्नी को 'दयाबेन' बुलाता है ये शख्स, इनकी कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी हुए सोचने को मजबूर
मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachcha) का सबसे पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (kon banega carodpati) का 12वां सीजन चल रहा है। शो में इस बार बड़े ही दिलचस्प लोग बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठ रहे हैं। मंगलवार को तेलंगाना की सविता रेड्डी एक लाख 60 हजार रुपए जीतकर गईं। उन्होंने शो को तीन लाख 20 हजार के सवाल पर क्विट कर दिया था। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर राजस्थान के कारपेंटर रुगनाथ राम ने हॉट सीट पर बैठे। रुगनाथ राम के बारे में एक बात सुनकर बिग बी भी सोच में पड़ गए।

बता दें कि अमिताभ ने इस दौरान उनका वीडियो दिखाया, जिसमें वह अपनी पत्नी को दयाबेन के नाम से बुलाते दिखे। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आप अपनी पत्नी का नाम क्यों नहीं लेते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां कल्चर नहीं है पत्नी का नाम लिया जाए।
अमिताभ यह बात को सुनकर हैरान तो हुए ही साथ भी खुश हुए। इसके बाद उन्होंने उनकी पत्नी भगु देवी से पूछा तो वह कहती हैं कि यह पुरानी परंपरा चली आ रही है। वह नहीं बोलते तो मैं भी नहीं बोलती हूं। इसके बाद अमिताभ पूछते हैं कि आपको उम्मीद थी कि रुगनाथ हॉट सीट तक पहुंचेंगे तो उनकी पत्नी इनकार करती हैं। यह सुनकर अमिताभ कहते हैं कि आपको अपने पति पर विश्वास ही नहीं है।
बता दें कि रुगनाथ राम ने दसवीं की पढ़ाई पूरी नहीं की थी और वह कारपेंटरी का काम करने लगे थे। वह शो से छह लाख 40 हजार रुपए जीतकर गए।
वहीं, हॉट सीट पर लातूर, महाराष्ट्र की अस्मिता माधव गोरे भी पहुंची। इस दौरान अमिताभ ने उनका वीडियो दिखाया। अस्मिता के पिता 100 फीसदी दृष्टिहीन हैं। मां उनकी 40 फीसदी दृष्टीहीन हैं। वीडियो में जब मां अस्मिता के पिता को बताती हैं कि बेटी ऐसी दिखती हैं, उसकी हाइट इतनी है, यह सुनकर अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक हो जाते हैं।
वीडियो खत्म होने के बाद अमिताभ, अस्मिता के पिता से जब बात करते हैं तो वह बताते हैं कि जब वह दो या ढाई साल के थे तभी वह दृष्टिहीन हो गए थे। उन्होंने बताया कि अस्मिता ने बचपन में ही बड़ों की जिम्मेदारी अस्मिता शो में जीते हुए रुपयों से पिता का इलाज करवाना चाहती है।
बता दें कि अस्मिता बुधवार को खेल को आगे बढ़ाएंगी। वह 25 लाख का सवाल खेलेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।