- Home
- Entertianment
- TV
- KBC 12: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा था 7 करोड़ का सवाल, लेकिन कंटेस्टेंट नहीं दे सकी जवाब
KBC 12: नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा था 7 करोड़ का सवाल, लेकिन कंटेस्टेंट नहीं दे सकी जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ ने नाजिया से 7 करोड़ रुपए के जैकपॉट क्वेश्चन के लिए जो सवाल पूछा वो आखिर क्या था? और क्या आपको इस सवाल का सही जवाब मालूम है? तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि अमिताभ द्वारा 7 करोड़ रुपए के लिए पूछा गया सवाल के बारे में...
सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार कि उद्घोषणा की थी?
a. कैथे सिनेमा हॉल
b. फोर्ट कैनिंग पार्क
c. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
d. नेशनल गैलरी सिंगापुर
अमिताभ बच्चन ने इस सीजन में पहली बार ये सवाल पूछा था। नाजिया नसीम इस सवाल पर काफी देर करती रहीं, लेकिन वो जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं। यहां तक आते-आते नाजिया की सभी लाइफलाइनें समाप्त हो चुकी थी, इसलिए कंटेस्टेंट ने समझदारी दिखाते हुए खेल को यहीं पर क्विट करने का फैसला किया। खेल को क्विट करने के बाद अमिताभ ने नाजिया से एक ऑप्शन गेस करने को कहा।
इस पर अमिताभ ने ऑप्शन सी यानि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को गेस किया, लेकिन ये गलत जवाब था। सही जवाब था- कैथे सिनेमा हॉल। बिग बी ने नाजिया को गेम को छोड़ने के वक्त उन्हें एक शगुन का सिक्का और कैडबरी की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर दिया।
नाजिया ने एक करोड़ रुपए जीतकर घर वापसी की। ऐसे में केबीसी के 12वें सीजन को पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल चुका है। बिग बी ने 1 करोड़ के नाजिया से सवाल पूछा कि... इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार जीता है?
ऑप्शन था...
a. दीपिका चिखलिया
b. रूपा गांगुली
c. नीना गुप्ता
d. किरण खेर
नाजिया नसीम को पहले काफी देर तक ऑप्शन ए और ऑप्शन बी के बीच कनफ्यूज रहीं। अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में नाजिया ने कहा कि वह श्योर नहीं थीं कि रूपा गांगुली सही जवाब है या नहीं, लेकिन बावजूद इसके रूल ऑफ एलिमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए नाजिया ने ऑप्शन बी का चुनाव किया। हालांकि, नाजिया का ये गेस सही साबित हुआ और वह एक करोड़ रुपए जीत गईं। सही जवाब देने के बाद नाजिया रोने लग गईं, जिसके बाद अमिताभ ने अपने अनूठे अंदाज में जाकर उन्हें टिश्यू पेपर ऑफर किए।