- Home
- Entertianment
- TV
- KBC: जो सूट अमिताभ बच्चन पहनते हैं, उसके कपड़े से लेकर बटन तक मंगवाया जाता है विदेश से, ऐसे होता है रेडी
KBC: जो सूट अमिताभ बच्चन पहनते हैं, उसके कपड़े से लेकर बटन तक मंगवाया जाता है विदेश से, ऐसे होता है रेडी
- FB
- TW
- Linkdin
भोपाल की अन्ना नगर की झुग्गी बस्ती में रहने वाली 20 साल आरती जगताप ने कौन बनेगा करोड़पति में 6.40 लाख रुपए जीते। वह शो में लॉकडाउन के बाद पहली प्रतियोगी के रूप में शामिल हुई थी। आरती इंजीनियरिंग की पढञाई कर रही है।
बता दें कि अमिताभ ने कई बार सेट पर चल रही शूटिंग से अपना लुक शेयर किया खा। इनमें अमिताभ हर बार सूट, ब्लेजर, टाई, फॉर्मल स्कार्फ, ब्रूच पिन लगाए पूरे परफेक्ट गेटअप में नजर आते हैं।
क्या आपको उनके इस परफेक्ट लुक के पीछे मेहनत के साथ-साथ बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। अमिताभ के इस स्पेशल गेटअप की कीमत लाखों में है। रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ के हर एपिसोड में उनके वार्डरोब की कीमत 10 लाख रुपए होती है।
शो में अमिताभ की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने भी उनके लुक पर चर्चा की थी। प्रिया ने बताया था कि थ्री पीस सूट का आईडिया नया है। ब्रूच पिन्स का आइडिया अमिताभ ने ही दिया था। ये आइडिया प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की रॉयल वेडिंग से आया था।
इनके साथ एल्डरेज नॉट, ट्रिनिटी नॉट, रोज नॉट, रीसरेक्शन नॉट आदि टाई नॉट्स एक्सपेरिमेंट किए गए थे। अमिताभ के सूट का कपड़ा इटली से मंगाया जाता है क्योंकि बिग बी को 120 थ्रेड काउंट वाले कपड़े पसंद हैं। यहां तक की सूट के बटन्स भी इंपोर्टेड हैं।
प्रिया ने अमिताभ की पसंद के बारे में बताते हुए कहा था कि बिग बी को क्लासिक लुक पसंद है और शो में यह फिट बैठता है। उन्हें ब्लैक-वाइन जैसे डीप कलर्स पहनना पसंद है। इतनी बारीकी से पसंद किए गए कपड़ों में अमिताभ वाकई शानदार लगते हैं। हर बार उनकी ग्रैंड एंट्री उनके लुक के साथ और भी बड़ा रूप ले लेती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं। दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है। अब माना जा रहा है कि अमिताभ की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। इसके अलावा वे झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।