- Home
- Entertainment
- TV
- पैसों के लिए रियलिटी शो में शामिल हुआ किशोर कुमार का बेटा, खोली Indian Idol 12 के मेकर्स की पोल भी
पैसों के लिए रियलिटी शो में शामिल हुआ किशोर कुमार का बेटा, खोली Indian Idol 12 के मेकर्स की पोल भी
मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) हर वीक दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए खास एपिसोड लेकर आता है। शो में हर हफ्ते एक स्पेशल गेस्ट आते हैं और कंटेस्टेंट का हौसला भी बढ़ाते हैं। बीते हफ्ते यह शो किशोर कुमार (Kishore Kumar) स्पेशल था, जिसमें उनका बेटा अमित कुमार गांगुली (Amit Kumar Ganguly) स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो में कंटेस्टेंट और जजेस ने किशोर कुमार को ट्रिब्यूट दिया था, जो लोगों को पसंद नहीं आया है और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रल किया गया। अब किशोर कुमार के बेटे का रिएक्शन आया है और उन्होंने कहा है कि उन्हें भी यह एपिसोड पसंद नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि वे पैसों के लिए शो में गए थे।

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमित कुमार ने कहा है कि वे एपिसोड के खिलाफ जो आलोचना हो रही है उससे वे वाकिफ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने शो के मेकर्स की भी पोल खोली कि कैसे वे शो को पॉपुलर बनाने के लिए गेस्ट से काम करवाते हैं।
अमित कुमार ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करनी होगा चाहे कुछ भी हो। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे इंडियन आइडल 12 आर्थिक कारणों की वजह से गए थे।
अमित ने कहा- मैंने वो ही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया। मुझे कहा गया था कि सबकी तारीफ करनी है। कोई कैसे भी गाए उसको अपलिफ्ट करना है क्योंकि यह किशोर दा को ट्रिब्यूट किया जा रहा है। मुझे लगा कि यह मेरे पिता को श्रद्धांजलि होगी। मैंने उनसे अपने पोर्शन की स्क्रिप्ट भी एडवांस में मांगी थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जब अमित से शो में जाने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि सभी को पैसों की जरूरत होती है। मैंने जो पैसे मांगे उन्होंने मेरी डिमांड पूरी कि तो मैं क्यों नहीं जात। मैं शो, जजेस और कंटेस्टेंट की इज्जत करता हूं। इस तरह की चीजें कभी-कभी हो जाती हैं।
बता दें कि शो में नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने भी किशोर कुमार के गाने गाए, जिनकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब भद्दे कमेंट्स मिले। इस पर अमित कुमार ने कहा- मैंने इस एपिसोड को बिल्कुल भी एन्जॉय नहीं किया।
हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ को किशोर कुमार के गाने गाना महंगा पड़ा। कुछ लोगों को हिमेश और नेह का गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग दोनों पर भड़कते नजर आ रहे हैं। यूजर्स ने तरह-तरह के मीम शेयर करते हुए दोनों सिंगर्स को निशाने पर लिया है और आगे से किशोर दा के गाने ना गाने की नसीहत भी दी है।
एक यूजर ने इसे किशोर कुमार के गानों की सबसे खराब सिंगिंग बताया है। एक ट्वीट कर लिखा- इंडियन आइडल, कृपया किशोर कुमार के गानों को बख्श दें। मैंने किशोर कुमार के गानों पर अब तक की यह सबसे खराब सिंगिंग देखी। नेहा कक्कड़, अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और कंटेस्टेंट्स ने मिलकर मेरे सभी फेवरेट सॉन्ग्स की बैंड बजा दी।
एक अन्य ने लिखा- माफ करिएगा, लेकिन हिमेश रेशमिया ने इंडियन आइडल में किशोर कुमार के गाने गाकर उनका कत्ल कर दिया। कंटेस्टेंट काफी बेहतर थे। एक ने लिखा-हिमेश रेशमिया और अनु मलिक को किशोर कुमार के गानों का मर्डर करते देख किशोर दा के फैन रो रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- नेहा कक्कड़, आपको अपने गानों के साथ जो करना है कीजिए। कृपया किशोर कुमार सर के गानों को बर्बाद तो मत कीजिए। एक यूजर ने तो सभी जज और कंटेस्टेंट को आड़े हाथों लिया। उसने लिखा- इंडियन आइडल, सोनी लिव प्लीज किशोर कुमार के गाने को छोड़ दो। अभी तक जितने भी सिंगर ने किशोर कुमार के गाने गाए उसमें से ये सबसे खराब है। मेरे सभी पसंदीदा गानों को आपने बर्बाद कर दिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।