- Home
- Entertianment
- TV
- KBC: इंतजार की घड़ियां खत्म, इस बार इन बदलावों के साथ देखने मिलेगा कौन बनेगा करोड़पति
KBC: इंतजार की घड़ियां खत्म, इस बार इन बदलावों के साथ देखने मिलेगा कौन बनेगा करोड़पति
- FB
- TW
- Linkdin
कौन बनेगा करोड़पति 20 साल का हो गया है। पहली बार इसका टेलीकास्ट 2000 में हुआ था। तब से टीआरपी की मामले में ये शो नंबर वन बना हुआ है।
इस बार कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का प्रीमियर 28 सितंबर को होने वाला है। ये शो सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। कोरोना काल के चलते इस बार शो में कई सारे बदलाव किए गए है।
बता दें कि इस बार शो में लाइव ऑडियंस नहीं होगी तो सबसे अहम लाइफलाइन ऑडियंस पोल भी नहीं होगी। 20 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यह लाइफलाइन नहीं होगी।
वहीं, 'फोन ए फ्रेंड' लाइफ लाइन में भी बदलाव किया गया है। अब अमिताभ बच्चन लोगों से फोन पर नहीं, बल्कि वीडियो कॉल के जरिए संपर्क करेंगे और उनसे आमने सामने रूबरू होंगे। इस लाइफ लाइन का नाम 'वीडियो ए फ्रेंड' होगा।
नए नियमों के हिसाब से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest finger first) में 10 लोगों की बजाय 8 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोगों का संपर्क कम हो।
महानायक अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले ही कोरोना से जंग जीत कर लौटे हैं। ऐसे में शो के दौरान हॉट सीट कंटेस्टेंट और बिग बी की सीट के बीच भी दूरी पहले के मुकाबले बढ़ा दी गई है।
केबीसी के लिए पहले कंटेस्टेंट के शहर में जाकर उसका वीडियो शूट करते थे लेकिन इस बार वह नहीं हो पाया है। इस बार कंटेस्टेंट ने खुद अपना वीडियो शूट किया हैं ताकि लोगों को उनके बारे में बताया जा सके।