- Home
- Entertianment
- TV
- टीवी की कुमकुम ने किया खुलासा, बोली बेटी को ऐसे बताई थी उसके पापा से अलग होने की बात
टीवी की कुमकुम ने किया खुलासा, बोली बेटी को ऐसे बताई थी उसके पापा से अलग होने की बात
- FB
- TW
- Linkdin
जूही ने बताया- समायरा अपनी उम्र से कहीं अधिक समझदार है। जब मैंने अपने और सचिन के अलग होने की जानकारी दी तो वह समझ गई कि अब उसकी दुनिया मां तक सीमित है। उसने अलग से कोई बहुत सारे सवाल नहीं किए। वह एक समझदार बेटी है।
जूही अपने माता-पिता को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा- मैं समायरा के नाना-नानी को भी इसका क्रेडिट दूंगी। जिस तरह वे दोनों इसके साथ रहते हैं। मेरे लिए यह देखना काफी इमोशनल होता है।
जूही ने बताया कि तलाक लेने के बाद भी सचिन मेरे अच्छे दोस्त हैं। समायरा को पता है कि वह जब चाहे अपने पिता से मिल सकती हैं। सचिन भी जब चाहें उससे मिल सकते हैं।
वह कहती हैं- यह तो लोगों का काम है, वह कुछ न कुछ कहेंगे। ऐसे में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए अंतिम चीज यह है कि मैं अपनी बेटी को खुश रख सकूं हर तरह से।
जूही और सचिन की पहली मुलाकात बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं थीं। दोनों एक शो के लिए पहली बार मिले थे। उस वक्त दोनों ने पहली बार अपना फोन नंबर एक्सचेंज किया था। हालांकि, वो शो कभी ऑनएयर नहीं हो पाया। इसके बाद भी दोनों में थोड़ी बहुत बातचीत की और फिल्म देखने का प्लान बनाया। जूही का एक नया शो शुरू होने वाला था 'सास वर्सेस बहू'। जब सचिन ने अचानक जूही को कॉल कर के मिलने के लिए कहा, मिलने के लिए जूही भी मान गई। मिलते ही सचिन ने जूही को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। जूही ने सोचा नहीं था कि सचिन उन्हें प्रपोज करेगा।
2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ की शादी हुई थी। दोनों ही अपने इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए एक स्पेशल तारीख चाहते थे। दोनों ने ही शानदार रॉयल वेडिंग की थी। उनकी शादी आज भी जयपुर की टॉप 50 रॉयल शादी में गिनी जाती है।
जूही और सचिन ने 2009 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे। 2011 में कपल के बीच हुए झगड़े की चर्चा मीडिया में आई थी, हालांकि बेटी समायरा के जन्म के बाद सब ठीक हो गया था लेकिन फिर झगड़े शुरू हो गए। सचिन की मानें तो जूही शॉर्ट टेंपर हैं जबकि वे इसके जस्ट अपोजिट हैं। जूही के इसी बर्ताव के कारण परेशानी आनी शुरू हुईं थी। वहीं, जूही की मानें तो सचिन बहुत जल्दी बातों को भूल जाते हैं। यही धीरे-धीरे झगड़े की जड़ बनीं।