- Home
- Entertianment
- TV
- पूल में पत्नी के साथ शैम्पेन की गिलास टकराता नजर आया कुंडली भाग्य का एक्टर, बिकिनी में दिखी वाइफ
पूल में पत्नी के साथ शैम्पेन की गिलास टकराता नजर आया कुंडली भाग्य का एक्टर, बिकिनी में दिखी वाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
इस दौरान धीरज, विन्नी के साथ पानी के बीच मस्ती करते नजर आए। फोटोज में दोनों कैमरे के आगे पोज देते भी दिखे।
बता दें कि कपल मालदीव्स के हार्डरॉक होटल में ठहरा हुआ है। इस दौरान धीरज और विन्नी ने मालदीव्स के समंदर के किनारे हॉट अंदाज में सनबाथ भी लिया। सोशल मीडिया पर धीरज और विन्नी के फैंस उनकी तारीफ करते हुए बधाइयां भी दे रहे हैं।
धीरज और विन्नी पहली की मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल 'स्वर्ग' के सेट पर हुई थी। दोनों को साथ काम करते वक्त एक-दूसरे से प्यार हो गया था।
7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 16 नवंबर 2016 को दिल्ली में पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली थी।
शादी के बाद धीरज धूपर ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी वाइफ विन्नी अरोड़ा के साथ हॉन्गकॉन्ग में सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर धीरज वाइफ विन्नी को किस करते नजर आए थे।
बता दें कि धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा भी एक्ट्रेस हैं। विन्नी ने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल कस्तूरी से की थी। इसमें उन्होंने दृष्टि का किरदार निभाया था। विन्नी 2016 में आई फिल्म 'धनक' में भी काम कर चुकी हैं।
इसके बाद विन्नी कुछ इस तरह, आठवां वचन, मात-पिता के चरणों में स्वर्ग, शुभ विवाह, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, फियर फाइल्स, दो दिल एक जान, ये है आशिकी, हम हैं ना, कोड रेड, इतना करो ना मुझे प्यार, उड़ान, लाडो और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
वहीं धीरज ने 2009 में टीवी सीरियल माता-पिता के चरणों में स्वर्ग से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बहनें, मिसेज तेंडुलकर, कुछ तो लोग कहेंगे, ससुराल सिमर का, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और नागिन 5 जैसे सीरियल्स में काम किया है।