- Home
- Entertianment
- TV
- विदेश में शादी की सालगिरह मना रहा 'कुंडली भाग्य' का एक्टर, बीच सड़क में किया पत्नी संग लिपलॉक
विदेश में शादी की सालगिरह मना रहा 'कुंडली भाग्य' का एक्टर, बीच सड़क में किया पत्नी संग लिपलॉक
| Published : Nov 17 2019, 03:56 PM IST / Updated: Nov 17 2019, 04:00 PM IST
विदेश में शादी की सालगिरह मना रहा 'कुंडली भाग्य' का एक्टर, बीच सड़क में किया पत्नी संग लिपलॉक
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
शेयर की एक फोटो में पति-पत्नी जोहान्सबर्ग में घूमते हुए एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
25
एक अन्य फोटो में दोनों चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विनी ब्लैक प्रिटेंड शॉट फ्रॉक पहने हुए हैं। वहीं धीरज ब्लैक ड्रेस में दिख रहे हैं।
35
धीरज और विन्नी की पहली मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल 'स्वर्ग' के सेट पर हुई थी। दोनों को साथ काम करते वक्त एक दूसरे से प्यार हो गया था।
45
7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने दिल्ली में पंजाबी रीति रिवाज से 16 नवंबर 2016 को शादी की थी।
55
धीरज फिलहाल टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का किरदार निभा रहे हैं। शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।