- Home
- Entertianment
- TV
- क्या आप जानते हैं 120 से भी ज्यादा TV सीरियल बनाने वाली एकता कपूर के कितने शो हुए हिट, कौनसा चला सबसे लंबा
क्या आप जानते हैं 120 से भी ज्यादा TV सीरियल बनाने वाली एकता कपूर के कितने शो हुए हिट, कौनसा चला सबसे लंबा
मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। उन्होंने अपने करियर में इतने ज्यादा टीवी शोज प्रोड्यूस किए कि शायद ही उनका कोई मुकाबला कर सके। उन्होंने बालाजी टेलीकॉम के जरिए सास बहू का मसाला हो या फिर प्यार में डूबे कपल्स की कहानी, अपने सीरियल्स में एक से बढ़कर एक कहानी पेश की। हम पांच ने एकता के करियर को संवारा और इसके बाद वे सफलता की सीढ़ियों चढ़ती गई। इस सीरियल के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स ने करीबन 120 सीरियल का प्रसारण किया। हालांकि इसमें कुछ शो फ्लॉप हुए और कुछ सुपरहिट। नीचे पढ़े एकता कपूर के करियर और उनके शो से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि एकता कपूर के करीब 12 सीरियल्स ने 1000 से अधिक एपिसोड पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है। इन शोज में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कुमकुम भाग्य, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज शामिल है।
2000 में क्योंकि सास भी कभी बहू सीरियल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस शो के करीब 1800 से भी अधिक एपिसोड प्रसारित किए गए। शो की कहानी तुलसी और विरानी परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बने इस शो ने टीवी शोज को एक नई दिशा दी थी। इतना ही नहीं उनके करियर भी पटरी पर आ गया था।
कहानी घर-घर की.. साक्षी तंवर ने इस शो में लीड रोल प्ले किया था। इस शो की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि शो को करीब 8 साल तक प्रसारित किया गया। शो के करीब 1600 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे। 2001 में कसौटी जिंदगी की शो बेहद पॉपुलर हुआ। इस सीरियल के भी 1000 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए गए थे।
इन सीरियलों अलावा कुसम, कुमकुम भाग्य, ये है मोहब्बतें, कुंडली भाग्य, कदम्बरी सहित कुछ और सीरियर हैं, जिनके एक हजार से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए गए। वहीं, एकता के कुछ शोज फ्लॉप भी साबित हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।
महज 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली एकता कपूर ने अपने सीरियलों के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। उन्होंने सिर्फ टीवी सीरियल्स ही बल्कि फिल्मों का भी निर्माण किया। अपनी जिंदगी में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एकता इस उम्र में भी कुंवारी है। हालांकि, उनका एक बेटा है रवि कपूर जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ है।
एकता कपूर ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं 17 साल की थी, तब मेरे पापा जितेंद्र ने कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर काम करो। उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे। इसलिए पैसा कमाने के लिए मैंने एक एड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था।
एकता ने बताया था- जो सिचुएशन थी, उसे देखकर मैं अच्छा महसूस कर रही थी और सोचती थी कि मेरा लाइफ ठीक-ठाक रहेगी। 22 की उम्र में शादी करूंगी और जिंदगी के मजे लूंगी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
बता दें कि एकता ने हम पांच नाम के शो को प्रोड्यूज किया। तब उनकी उम्र 19 साल थी। शो हिट हुआ और एकता ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया। उनको कुछ शो से कमाई हो रही थी, तो कुछ फेल हो रहे थे लेकिन वे इससे घबराई नहीं। प्रोडक्शन को लेकर उन पर जुनून सवारथा और उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज दिए।
एकता ने अपनी पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की। आगे की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से की। 15 साल की उम्र में एक इंटर्न के रूप में एड एजेंसी में काम करना शुरू किया। अभी तक एकता ने 120 से ज्यादा टीवी शोज को प्रोड्यूस किया।
एकता ने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी हाथ आजमाया और सफलता भी हासिल की। एकता के बालाजी प्रोडक्शन ने ‘डर्टी पिक्चर’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘लुटेरा’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं। टीवी और फिल्मों के अलावा वे अपने डिजिटल एप ऑल्ट बालाजी पर वेब शो भी बना रही हैं।