- Home
- Entertianment
- TV
- 2 साल की हुई 'बालिका वधू' की बेटी, मम्मी-पापा दे रहे थे मस्ती में पोज और इस काम बिजी दिखी लाडली
2 साल की हुई 'बालिका वधू' की बेटी, मम्मी-पापा दे रहे थे मस्ती में पोज और इस काम बिजी दिखी लाडली
- FB
- TW
- Linkdin
जय ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें तीनों पूल के किनारे बैठे हुए हैं। कपल तालियां बजाकर बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे गाना गा रहा है और तारा केक को घूरती नजर आ रही है। फिर तारा केक काटकर पापा को खिलाती है तो जय बेहद खुश हो जाते हैं और कहते हैं मुझे खिलाया.. अपनी मां को भूल गई।
वहीं, माही ने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा- आज जब तुम 2 साल की हो गई हो, तो मैं तुमको बता दूं कि मैं कितनी प्राउड मां हूं। समय बीत चुका है और मुझे ऐसा लगता है कि जैसे कल ही की बात है, जब मैंने तुमको अपनी बाहों में लिया था। तुम बहुत कोमल हो। तुम्हारे सभी गुण मुझे अहसास करवाते हैं कि तुम एक दिन बहुत खूबसूरत लड़की और महिला बनकर खिलोगी।
माही ने आगे लिखा- मेरी हर दुआ तुम जैसी नन्ही परी को मेरी जिंदगी में पाने के लिए थी। एनआईसीयू में रहने और उससे लड़ने से लेकर आज तक इतना प्यारा बच्चा होने और सभी को वापस इतनी गर्मजोशी से प्यार करने तक, तुम्हारी मां बनने का सफर वाकई में मेरे लिए सीखने का एक खूबसूरत अनुभव रहा है।
उन्होंने आगे और लिखा- तुम एक मजबूत मां की मजबूत लड़की हो, उस एक महीने में तुमको लड़ते हुए देखकर मैं एक मजबूत इंसान बन गई है। वो जर्नी हम सभी के लिए महत्वपूर्ण थी, ये हमें तुमको हमारे जीवन में रखने का महत्व देती है। और जब मैं तुमको देखती हूं, तो अहसास होता है कि तुम्हारा पास होना हमारे लिए कितना बड़ा आशीर्वाद है। मैंने कुछ अच्छा किया होगा क्योंकि तुम मेरी सबसे बड़ी ब्लैसिंग हैं। जय और मैं दोनों तुमसे बहुत प्यार करते हैं।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 3 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
कपल की फैमिली फ्रेंड ने बताया था- माही स्वभाव से बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। और माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है। जय ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।