- Home
- Entertianment
- TV
- बालिका वधू की एक्ट्रेस ने बेटी का कराया मुंडन, पापा की गोद में सिर पर हाथ फेरते उदास नजर आई लाडली
बालिका वधू की एक्ट्रेस ने बेटी का कराया मुंडन, पापा की गोद में सिर पर हाथ फेरते उदास नजर आई लाडली
- FB
- TW
- Linkdin
जय भानुशाली ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जब जय अपनी बेटी को गोद में लिए रहते हैं उस समय तारा के सिर में बाल रहते हैं, और फिर जब वो उसे ऊपर की ओर उठाते हैं फिर तारा के सिर से बाल गायब हो जाते हैं। इसे शेयर करते हुए जय ने कैप्शन में लिखा- पहले और बाद में .... मेरी बाला। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए तारा को उनके मुंडन की बधाई दे रहे हैं।
माही विज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपनी बेटी तारा के साथ दिखाई दे रही हैं। ये फोटो तारा के मुंडन के बाद की है। इस फोटो में तारा बेहद क्यूट लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरी टकलू।
हाल ही में माही ने इच्छा जाहिर की थी कि वो अपनी फैमिली आगे बढ़ाना चाहती है लेकिन इसके लिए उनके पित जय तैयार नहीं है। ऐसे में माही ने अपनी इंस्टा स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही एक और बेबी चाहती हैं।
माही ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए। वो मना कर रहे हैं। लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं। मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है।
बता दें कि जय और माही के घर पिछले साल अगस्त के महीने में तारा पैदा हुई थी। इसके अलावा वे खुशी और राजवीर नाम के बच्चों की भी देखभाल करते हैं और इन बच्चों की एजुकेशन और परवरिश का भी ध्यान रखते हैं।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी। माही ने पति जय के बर्थडे 25 दिसंबर के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है।
कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।