- Home
- Entertainment
- TV
- इस टीवी एक्टर की शुरू हुई शादी की रस्में, होने वाली दुल्हन को अपने हाथों से लगाई जमकर हल्दी
इस टीवी एक्टर की शुरू हुई शादी की रस्में, होने वाली दुल्हन को अपने हाथों से लगाई जमकर हल्दी
मुंबई. टीवी शो 'मनमोहिनी' में काम कर रहे एक्टर अंकित सिवाच अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नुपूर भाटिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ। हल्दी सेरेमनी से जुड़ी कई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में अंकित खुद अपनी होने वाली दुल्हन को जमकर हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अंकित और नुपूर एक दूसरे को पिछले 20 साल से जानते हैं।
17

हल्दी में सेरेमनी में कपल बेहद खुश नजर आया। नुपूर हाथों में मेहंदी, फूलों के गहने और हल्दी लगाए जमकर डांस करतीं नजर आईं।
27
अंकित की होने वाली दुल्हन मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं।
37
अंकित ने 2017 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वह पहली बार टीवी शो रिश्तों का चक्रव्यूह में नजर आए थे।
47
अंकित इश्कबाज शो में अभिनय कर चुके हैं। फिलहाल वे टीवी शो मनमोहिनी में नजर आ रहे हैं।
57
दोनों की शादी की रस्में उत्तराखंड में शुरू हो चुकी है। शादी भी यहीं होगी।
67
कपल की शादी में फैमिली और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे।
77
अंकित ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'एक समय था जब हम अपने काम के कारण बड़े बदलावों से गुजरे थे। जिस तरह से हमने जीवन को देखा वह एकदम अलग था।'
Latest Videos