- Home
- Entertianment
- TV
- Family : ये हैं TV की अनुपमा के रियल हसबैंड, 8 साल पहले की शादी; अब हैं 1 बेटे की मां
Family : ये हैं TV की अनुपमा के रियल हसबैंड, 8 साल पहले की शादी; अब हैं 1 बेटे की मां
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) TRP में नंबर वन चल रहा है। 7 महीने पहले शुरू हुआ यह शो लंबे समय से टॉप पर बना हुआ है। शो में लीड किरदार अनुपमा को मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही हैं। इसमें उनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है और वो पूरी मजबूती के साथ अपने परिवार को टूटने से बचाने की जद्दोजहद करती देखी जाती हैं। सीरियल में अनुपमा के पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडेय ने निभाया है। वैसे, अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली की रियल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम अश्विन के वर्मा है।
- FB
- TW
- Linkdin
रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।
हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
रुपाली और अश्विन की शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी। रुपाली और अश्विन ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के लिए उन्हें अपने पति का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। दरअसल, अश्विन रास्ता भटक गए थे और इस वजह से वो कहीं और निकल गए। काफी देर बाद वो शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
रुपाली के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली के मुताबिक, शादी के बाद उनके पति अमेरिका की किसी कंपनी के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं। बता दें कि रुपाली फिलहाल पति, बेटे और सास के साथ मुंबई में रहती हैं।
रुपाली ने एक इंटरव्यू में पति अश्विन को लेकर कहा था कि टीवी शो में भले ही उनके पति अड़ियल किस्म के दिखाए गए हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके पति अश्विन बेहद सपोर्टिव हैं। अगर मैं अश्विन के साथ नहीं होती तो ये सीरियल नहीं कर पाती। उन्होंने ही मुझे कहा कि बाहर जाओ और सीरियल करो। मैं वाकई खुशनसीब हूं।
बता दें कि 3 साल पहले रुपाली गांगुली पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। उनके मुताबिक, हमला उनपर उस वक्त हुआ, जब वे बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। बकौल रूपाली सिग्नल पर रेड लाइट होने की वजह से हम रुके थे तभी मेरे बेटे ने मोबाइल झपटने की कोशिश की, जिससे मेरा पैर ब्रेक से हट गया और कार कुछ आगे बढ़कर एक बाइक से टच हो गई।
इसी बात पर बाइक पर बैठे दो लोग उतरे और कार के पास आकर मुझे मां-बहन की गालियां देने लगे। उन्होंने कार के बोनट को भी लात मारी। मैंने माफी मांगी, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हुए।
एक बाइकर मेरी कार की ओर तेजी से दौड़ा और फ्रंट लेफ्ट विंडो का ग्लास तोड़ दिया। इसके बाद ग्लास के टुकड़े मुझपर फेंकने लगा। कुछ टुकड़े मेरे हाथ में लगे और खून बहने लगा। रूपाली के मुताबिक, इस घटना से उनका 5 साल का बेटा इस कदर डर गया कि वह स्कूल जाने को तैयार नहीं होता था।
बता दें कि रुपाली ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।
2008 में आई एनिमेशन फिल्म 'दशावतार' में रुपाली ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा' और रियलिटी गेम शो 'फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी लेवल 2' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।