- Home
- Entertainment
- TV
- बेहद खूबसूरत है राहुल महाजन की तीसरी वाइफ, खुद से 18 साल छोटी लड़की से एक्टर ने की शादी
बेहद खूबसूरत है राहुल महाजन की तीसरी वाइफ, खुद से 18 साल छोटी लड़की से एक्टर ने की शादी
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) 46 साल के हो गए हैं। 25 जुलाई, 1975 को जन्मे राहुल महाजन बीजेपी नेता रहे प्रमोद महाजन के बेटे हैं। राहुल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। राहुल महाजन ने 3 शादियां की हैं। उनकी दो एक्स वाइफ श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, राहुल पहले ड्रग स्कैंडल में भी फंस चुके हैं।

राहुल ने तीसरी शादी रूसी मूल की लड़की नतालिया इलिना से की है। नतालिया कजाकिस्तान की रहने वाली हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने पत्नी नतालिया को लेकर काफी बात की थी।
इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा था- हम दोनों रेलवे ट्रैक की तरह हैं। एक-दूसरे के मामलों में बहुत ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते हैं और एक-दूजे को स्पेस भी देते हैं। हम बैलेंस बनाकर चलते हैं ताकि हमारी शादी सही ट्रैक पर चलती रहे।
राहुल के मुताबिक- वो (नतालिया) रशियन है लेकिन अब हिंदू धर्म अपना चुकी है। मैं उसे हमेशा भगवान शिव और पार्वती का उदाहरण देता हूं। मैं कहता हूं कि पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती की तरह होना चाहिए। हम उन्हें अपने रिश्ते में आदर्श की तरह रखते हैं।
इतना ही नहीं, राहुल ने कहा कि मैं नतालिया को भगवद्गीता सिखाता हूं और हम साथ में कई धार्मिक किताबें भी पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि हमें एक सही जीवनसाथी और फैमिली तलाशने के लिए एक अच्छे भाग्य की जरूरत होती है।
बता दें कि राहुल की पहली पत्नी उनके बचपन की दोस्त श्वेता सिंह थीं। दोनों की शादी अगस्त 2006 में हुई थी। दूसरी शादी राहुल ने डिम्पी गांगुली से 2010 में की थी। हालांकि 3 साल बाद ही फरवरी, 2013 में डिम्पी से तलाक ले लिया। इसके बाद डिंपी ने 27 नवंबर, 2015 को रोहित रॉय से दूसरी शादी कर ली। डिंपी की एक बेटी भी है, जिसका नाम रियाना है।
पहली पत्नी श्वेता के साथ राहुल के झगड़े शादी के बाद से ही शुरू हो गए थे। श्वेता सिंह ने भी राहुल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। श्वेता राहुल के बचपन की दोस्त थीं। दोनों ने अमेरिका के फ्लाइंग स्कूल से साथ में पढ़ाई की थी।
तीसरी पत्नी नतालिया राहुल महाजन से 18 साल छोटी हैं। इनकी शादी 20 नवम्बर 2018 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। राहुल और नताल्या ने मुंबई के मालाबार हिल स्थित एक मंदिर में शादी की सभी रस्में पूरी कीं। शादी के दौरान सिर्फ राहुल और नताल्या की फैमिली ही वहां मौजूद थी।
शादी के बाद जब राहुल से उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी जोड़ी साथ में काफी अच्छी लगती है। वो मुझसे सिर्फ 4 इंच छोटी है। मैं 6 फीट 2 इंच का हूं और वो 5 फीट 10 इंच की है।
राहुल महाजन की दूसरी पत्नी डिम्पी गांगुली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।