- Home
- Entertianment
- TV
- 'तारक मेहता' से 'दया भाभी' तक, मिलिए शो में काम करने वाले एक्टर्स की रियल फैमिली से
'तारक मेहता' से 'दया भाभी' तक, मिलिए शो में काम करने वाले एक्टर्स की रियल फैमिली से
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तारक मेहता...में काम करने से पहले शैलेश लोढ़ा 'वाह वाह क्या बात है' नाम के टीवी प्रोग्राम को होस्ट करते थे। ये कवि सम्मेलन जैसा शो था। एक बार सेंट एंड्रयूज कॉलेज में इसी शो की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी और तभी शैलेश की मुलाकात असित कुमार मोदी से हुई। इसके बाद असित ने शैलेश को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ऑफर कर दिया। बता दें कि शैलेष के परिवार में भी सभी लेखक हैं। उनकी पत्नी डॉ. स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक हैं, जबकि बेटी भी राइटर है।
पत्रकार पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक पत्नी रेशमी, बेटी नियति और बेटे पार्थ के साथ।
आत्माराम भिड़े उर्फ मंदार चंदावरकर पत्नी स्नेहल और पार्थ के साथ।
अमित भट्ट पत्नी कृति और जुड़वां बेटों देव और दीप के साथ।
माधवी भिड़े उर्फ सोनालिका जोशी पति समीर और बेटी आर्या के साथ।
वाघा उर्फ तन्मय वेकरिया पत्नी मित्शु, और बेटी वृष्टि के साथ, दाईं ओर भाई-भाभी और भतीजी।
अंजलि मेहता उर्फ नेहा मेहता मां, पिता और बहन के साथ।
(बाएं से) जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी बेटे ऋत्विक, बेटी नियति और पत्नी जयमाला के साथ।
दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी पति मयूर पड़िया के साथ। मयूर मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और दिशा ने 24 नवंबर 2015 को उनसे शादी की। दिशा और मयूर एक बेटी के पिता हैं।
कोमल हंसराज हाथी उर्फ अंबिका रंजनकर पति अरुण और बेटे अथर्व के साथ।