- Home
- Entertainment
- TV
- कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद अस्पताल से घर लौट आई ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस, सामने आई ये बड़ी वजह
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद अस्पताल से घर लौट आई ये रिश्ता.. की एक्ट्रेस, सामने आई ये बड़ी वजह
मुंबई. कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है। कई लोग रोज इस वायरस शिकार हो रहे है। इसकी वजह से रोज कई लोगों की जान भी जा रही है। भारत में हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। देश में इतने दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अभी राहत दी गई है और लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस रही मोहिना कुमारी जोकि कोरोना पॉजिटिव है अस्पताल से घर लौट आई हैं।

मोहिना कुमारी को कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस हो गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वे अपने घर लौट आईं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं घर लौट आई हूं लेकिन हम अब भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हम पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं। पता नहीं कि हमारी रिपोर्ट को नेगेटिव आने में कितना समय लगेगा। हम पिछले 10 दिन से अस्पताल में थे और उससे करीब 5 दिन पहले हमारे शरीर में यह वायरस आया था। उम्मीद है कि हम सबको ठीक होने में कुछ और दिन लगेंगे लेकिन हम इस वायरस को मात दे देंगे।
उन्होंने आगे लिखा- जब तक हम इस वायरस को मात नहीं दे देते तब तक हमें कड़े नियमों का पालन करना होगा। हम सब मानसिक और शारीरिक रूप से पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। हमारा साथ देने के लिए आप सभी को एक बार फिर से शुक्रिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले मोहिना ने अस्पताल से ही इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और अपने फैंस से लाइव सेशन में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया था कि बीमारी ने न केवल उन्हें फिजिकली तौर पर तोड़ कर रख दिया है बल्कि मानसिक तौर पर भी वो इससे टूट गई हैं। इतना ही नहीं बात करते-करते वे फूट-फूटकर रोने भी लगी थी।
मोहिना इसी महीने की शुरुआत में कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उनके पति सुयश रावत, ससुर और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सास सभी कोरोना पॉजिटव हैं।
एक इंटरव्यू में मोहिना ने बताया था कि कोराना कैसे उनके परिवार में फैलता गया। उन्होंने बताया था कि कोरोना की शुरुआत उनकी सास को बुखार आने से हुई थी। जिसके बाद पहली बार कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें लगा कि नार्मल फ्लू होगा। लेकिन बुखार कम नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव निकला।
इसके बाद फैमिली के बाकी सदस्यों को क्वरंटाइन सेंटर भेजा गया और सभी के टेस्ट भी किए गए। इसके बाद उन्होंने बताया कि ज्यादातर फैमिली मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मोहिना सहित उनके परिवार के 22 लोगों को कोरोना वायरस हुआ था।
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। उनके वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना और सुयश की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी।
मोहिना रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी। अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।