तलाकशुदा है टीवी की जस्सी का पति, पहले से ही है 10 साल की एक बेटी के पिता
| Published : Dec 28 2019, 04:50 PM IST / Updated: Jan 02 2020, 01:12 PM IST
तलाकशुदा है टीवी की जस्सी का पति, पहले से ही है 10 साल की एक बेटी के पिता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
शादी को लेकर कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में मोना ने कहा था, "देखिए मुझे, मैं बहुत खुश हूं। मेरी पर्सनल लाइफ बहुत रॉकिंग चल रही है। मेरी लिस्ट में शादी करना है, लेकिन सिर्फ वही प्रायोरिटी नहीं है।"
26
एक अन्य इंटरव्यू में मोना ने बताया था, "मैं हमेशा से शादी करना चाहती थी, लेकिन इसके लिए मरी नहीं जा रही हूं! पेरेंट्स मेरे काम और इंडिपेंडेंस से खुश हैं। सिर्फ शादी करना जीवन में बाकी नहीं है। शादी उन लड़कियों के लिए है, जो काम नहीं करती और सिर्फ मैरिज का इंतजार कर रही हैं और जिनके पेरेंट्स बेटियों को बोझ समझते हैं।"
36
2013 में ऑनलाइन लीक हुई एक फर्जी MMS क्लिप ने मोना की जिंदगी ही बदल कर रख दी। इस एमएमएस में एक लड़की आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दी थी और कहा जा रहा था कि यह मोना सिंह है। हालांकि, मोना सिंह ने कहा था कि यह एमएमएस फर्जी है। पुलिस ने भी इसकी जांच-पड़ताल की मगर सच्चाई का खुलासा नहीं हो सका। अफवाह ऐसी भी थी कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्टंट था।
46
बता दें कि मोना ने बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ 2011 में डेटिंग शुरू की थी। खबरें थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था। एक साल बाद ही इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई।
56
सूत्रों की मानें तो मोना की MMS कॉन्ट्रोवर्सी का असर इस रिश्तें पर पड़ा और दोनों के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं पाया और इनकी राहें जुदा हो गई। मोना टीवी एक्टर करण ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है।
66
जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद मोना राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएगी, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो , कवच.. काला शक्तियों से जैसी टीवी शो में काम कर चुकी हैं। वे 'झलक दिखला जा' सीजन 1 की विनर रहीं। कई शोज होस्ट करने के साथ वे 3 इडियट्स, उट पतंग, जेड प्लस जैसी फिल्मों से जुड़ चुकी हैं। फिल्म 3 इडियट्स में मोना ने करीना कपूर की बड़ी बहन का रोल प्ले किया था। मोना फिलहाल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं।