- Home
- Entertianment
- TV
- समुंदर किनारे बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखी TV की नागिन, खुले बाल और झुमकों में दिखा स्टनिंग लुक
समुंदर किनारे बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखी TV की नागिन, खुले बाल और झुमकों में दिखा स्टनिंग लुक
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि मौनी रॉय का हाल ही में नया गाना बैठे-बैठे.. रिलीज हुआ है, जिसकी वजह से काफी चर्चा में बनी हुई है। इससे पहले उनको पतली कमरिया.. गाने में देखा गया था। इन दोनों ही गानों को फैन्स द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बीच पर अपनी अदाएं दिखाने वाली मौनी ने गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया कॉटन सिल्क से बना ब्रालेट और थाई स्लिट स्कर्ट कैरी किया है। स्कर्ट और ब्रालेट दोनों पर फ्लोरल प्रिंट है और प्रिंट के बेस पर गोटा और थ्रेडवर्क किया हुआ है। मौनी की इस ड्रेस की कीमत करीब 17 हजार रुपए हैं।
बता दें कि मौनी अपने फिगर पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है उनकी बॉडी एकदम टोन है और उन्होंने अपने फिगर को काफी मेंटेन करके रखा हुआ है।
कुछ देर पहले उन्होंने हरे रंग की ग्लैमरस ड्रेस में फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे हरियाली के बीच डांस करती नजर आ रही है। उनकी इन फोटोज को देखकर टीवी सेलेब्स अली गोनी, आशा नेगी, सोनल चौहान, स्मृति खन्ना, विद्या मालवाड़े जमकर तारीफ की है।
कुछ दिन पहले मौनी ने टू-पीस बिकिनी पहने फोटोज शेयर की। हालांकि, इन फोटोज पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया तो उन्होंने इंस्टाग्राम से फोटोज डिलीट कर दी थी। बता दें कि फोटोज में मौनी पेड़ की आड़ में खड़ी नजर आ रही थी।
बंगाली परिवार में जन्मी मौनी ने अपनी पढ़ाई सेंट्रल स्कूल से पूरी की और उसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर एक्टिंग करने लगी और फिल्मों में अपना हाथ अजमाने के लिए मुंबई पहुंच गई।
2007 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की। इसके बाद उन्होंने कुछ और शोज में काम किया। फिर उन्होंने देवों के देव महादेव में सती का रोल ऑफर हुआ। इस रोल उन्हें घर-घर में फेमस बना दिया।
मौनी के वर्कफ्रंट की बात करें वे अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो वे इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रही है। इसके अलावा उनके किसी दूसरी फिल्म का ऑफर नहीं है। इतना ही नहीं वे फिलहाल किसी टीवी शो में भी नजर नहीं आ रही है।