- Home
- Entertianment
- TV
- जैसे ही 12 साल छोटे पति को गौहर खान ने उठाया गोद में, देखने लायक था नए दूल्हे का चेहरा, Photos
जैसे ही 12 साल छोटे पति को गौहर खान ने उठाया गोद में, देखने लायक था नए दूल्हे का चेहरा, Photos
- FB
- TW
- Linkdin
गौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन पार्टी की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है, जिसमें से एक फोटो में उन्होंने जैद को गोद में उठा रखा है।
शेयर की फोटोज में जैद ब्लैक कलर के सूट में नजर आए हैं, तो गौहर ने बेज कलर का लहंगा पहना हुआ है। दोनों ही मस्ती भरे अंदाज में फोटोज क्लिक करा रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स भी इन फोटोज पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
गौहर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- अच्छाई में और बुराई में, कमजोरी में और ताकत में। बता दें कि गौहर और जैद में करीब 12 साल का अंतर है।
दोनों ही लॉकडाउन के समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने निकाह करने का फैसला किया। गौहर ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है।
हाल ही में गौहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। और बाय चांस जिस फ्लाइट में गौहर अपने काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रही थी, उसी में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी थे। ऐसे में कुशाल ने एक वीडियो शेयर कर गौहर को शादी की बधाई भी दी।
गौहर ने अपने निकाह में क्रीम-गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। जैद भी गौहर के साथ मैचिंग आउटफिट में दिखे थे।