- Home
- Entertianment
- TV
- शादी के बंधन में बंधा 'पवित्र रिश्ता' का एक्टर, मंगेतर संग गुरुद्वारे में लिए फेरे, सामने आई Photos
शादी के बंधन में बंधा 'पवित्र रिश्ता' का एक्टर, मंगेतर संग गुरुद्वारे में लिए फेरे, सामने आई Photos
- FB
- TW
- Linkdin
शादी के फंक्शन को लेकर करणवीर ने बताया था कि कोरोना के लिए जारी की गईं गाइडलाइन्स को देखते हुए शादी में उन्होंने सिर्फ 30 लोगों को ही इनवाइट किया है।
बता दें कि बता दें कि करणवीर की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी बचपन की दोस्त देविका से की थी। हालांकि, शाकी के 8 साल दोनों का तलाक हो गया।
एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने शादी और रिसेप्शन पर बात की। उन्होंने कहा- हम मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे।
करणवीर और निधि पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात 2008 में एक एड की शूटिंग के दौरान मिले थे। पहली मुलाकात के कुछ वक्त बाद ही उनकी मुलाकात जिम में हुई।
बातचीत के दौरान निधि ने करणवीर से पूछा कि वह क्या करते हैं। जब मालूम चला कि वह प्रोड्यूसर बन गए हैं तो निधि ने उनके शो में काम करने की इच्छा जताई। इस तरह वहां से दोनों के प्यार और साथ में काम करने का सिलसिला शुरू हुआ।
बता दें करणवीर ने शन्नों की शादी, बहनें, सूर्या द सुपर कॉप, अमृत मंथन, पवित्र रिश्ता, रिश्तों का मेला, टीवी-बीवी और मैं जैसे सीरियल्स में काम किया है। वहीं निधि मोहल्ला मोहब्बत वाला और मेरे डैड की दुल्हन में काम किया है।