- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस के घर पहुंचे राखी सावंत के 'रितेश', सलमान ने जैसे ही दिखाई शक्ल चौंक गए सभी कंटेस्टेंट
बिग बॉस के घर पहुंचे राखी सावंत के 'रितेश', सलमान ने जैसे ही दिखाई शक्ल चौंक गए सभी कंटेस्टेंट
- FB
- TW
- Linkdin
राखी की जगह पहुंच गए जेनेलिया के रितेश :
सलमान खान कहते हैं कि राखी के 'रितेश' ग्रैंड फिनाले में आए हैं। इस बीच राखी के लिए 'मेहंदी लगा के रखना' गाना बजाया जाता है। शो में रितेश तो आते हैं लेकिन राखी के नहीं जेनेलिया डिसूजा के। शो पर रितेश देशमुख ही सेहरा पहनकर एंट्री लेते हैं। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट मिलकर उनका सेहरा हटा देते हैं।
रितेश को देखकर हैरान रह गईं राखी :
रितेश देशमुख ने शो में आने के बाद घरवालों को बिग बॉस का ऑफर सुनाया। बिग बॉस ने घरवालों को 14 लाख रुपए के लिए पांचों फाइनलिस्ट को बजर बजाने को कहा। जो सबसे पहले बजर दबाएगा 14 लाख रुपये उसके होंगे।
14 लाख जीतकर बाहर हुईं राखी सावंत :
इस पर राखी सावंत ने सबसे पहले बजर दबाया और 14 लाख रुपए जीत गईं। हालांकि, इसी के साथ सलमान खान ने शॉकिंग एविक्शन सुनाया। सलमान ने कहा कि 14 लाख रुपए राखी सावंत के हुए लेकिन ये ऑफर जीतने के बाद वे शो से बाहर हो जाती हैं। राखी सावंत से पूछा जाता है कि उन्हें क्या लगता है कि अब शो में कौन जीतेगा? इस पर राखी बोलती हैं दिल से मुझे लगता है कि रूबिना जीतेगी।
राखी सावंत के डांस पर निकली सलमान की सीटी :
इससे पहले ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस फिनाले में अपने डांस का तड़का लगाया। राखी ने परदेसिया गाने पर ऐसा डांस किया कि सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए। राखी का डांस देखकर सलमान खान भी खुद को सीटी बजाने से नहीं रोक पाए।
माधुरी ने दिया कंटेंस्टेंट का परिचय :
बता दें कि सलमान ने शो पर माधुरी दीक्षित से खासतौर पर वीडियो चैट की। सलमान ने बताया कि माधुरी उनकी फेवरेट को स्टार हैं। इस बीच माधुरी ने सभी फाइनलिस्ट को बेस्ट ऑफ लक कहा। माधुरी ने सबसे पहले रूबिना दिलैक का इंट्रो अपने अंदाज में दिया। इसके बाद अली गोनी की बारी आई। माधुरी ने इन्हें सुपर क्यूट बताया। फिर माधुरी ने राहुल वैद्य की बात की। उन्होंने कहा कि राहुल अपनी दुनिया में खुश थे, लेकिन फिर उन्होंने शो पर आने का डिसाइड किया।
राखी सावंत को लेकर ये बोलीं माधुरी :
राखी बोलती हैं राखी अगर सामने हों तो बोर होने का कोई चांस ही नहीं है। राखी को जब किसी ने दायरे में बांधने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी बोल्डनेस दिखाई। राखी वो हवा है, जो अपने रुख से ही चलेगी। अगर आज राखी जीतीं तो जीत आज एंटरटेनमेंट की होगी। वहीं, निक्की तंबोली के लिए माधुरी ने कहा कि निक्की तंबोली वो नाम है जो आज से पहले किसी ने नहीं सुना था। लेकिन अब हर कोई इनके बारे में जानता है।
रुबीना की तारीफ तो अभिनव की टांग खींची :
इससे पहले शो में जहां सलमान ने रुबीना की तारीफ की, वहीं अभिनव की टांग खींचते नजर आए। इसी बीच, सलमान कहते हैं कि उन्हें राखी याद आ रही है। इस पर अभिनव हंसने लगते हैं और हाथ जोड़ लेते हैं।