- Home
- Entertianment
- TV
- Rakshabandhan Special: मिलिए TV के उन सेलेब्स से जिनके बारे में आपको पता ही नहीं, क्या है इनका असल रिश्ता
Rakshabandhan Special: मिलिए TV के उन सेलेब्स से जिनके बारे में आपको पता ही नहीं, क्या है इनका असल रिश्ता
- FB
- TW
- Linkdin
वरुण बडोला और अलका कौशल रियल लाइफ भाई-बहन हैं। दोनों ने ही कई टीवी शोज में काम किया है। वरुण ने बनेगी अपनी बात, ये है मुंबई मेरी जान, कुटुम्ब, रब्बा इश्क न होवे, घर एक सपना), भाभी सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनकी बहन अलका ने सरोजनी, हमारी सिस्टर दीदी, ज्योति, नया दौर, तुम पुकार लो सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। अलका ने फिल्म बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां का रोल प्ले किया था।
टीवी की मधुबाला के नाम से फेमस दृष्टि धामी के भाई है जयशील। वे रियलिटी शो नच बलिए 5 के प्रतिभागी रहे हैं। वहीं, दृष्टि ने कई टीवी सीरियलों ने काम किया है। उन्होंने दिल मिल गए), गीतः हुई सबसे पराई, मधुबालाः एक इश्क एक जुनून, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल में काम किया है। फिलहाल, वे अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही है।
टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने जहां टीवी शोज में काम किया है वहीं उनके भाई अक्षय डोगरा भी कई शोज में नजर आ चुके हैं। लेकिन ये दोनों सगे भाई-बहन है, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। रिद्धि ने झूमे जिया रे, हिंदी हैं हम,'लागी तुझसे लगन, सावित्री, ये है आशिकी, दीया और बाती हम सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई अक्षय ने इस प्यार को क्या नाम दूं , मिसेस पम्मी प्यारेलाल, दो दिल एक जान सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।
कृष्णा अभिषेक टीवी की कई कॉमेडी में नजर आ चुके हैं। वे 21 अगस्त से शुरू हो रहे द कपिल शर्मा शो में एक बार कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह कृष्णा की सगी है, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। कृष्णा ने जस्ट मोहब्बत, कॉमेडी सर्कस 2, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, कॉमेडी सर्कस के महाबली सहित कई टीवी शो में काम किया है। वहीं, उनकी बहन आरती ने मायका, परिचय , उतरन, वारिस में काम किया है।
आलोक नाथ ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उनके बारे में तो सभी जानते है लेकिन यह बात कम ही लोगों को पता है कि विनीता मलिक उनकी सगी बहन है, जो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है। आलोक ने उन्होंने बुनियाद, तारा, रिश्ते, घर एक सपना, सपना बाबुल का... विदाई , कुछ तो लोग कहेंगे सहित कई सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनकी बहन विनीता मलिक इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही हैं। उन्होंने कसौटी जिदंगी की, काव्याजंलि, दिल मिल गए जैसे शोज में काम किया है।
मिहिका वर्मा और उनके भाई मिश्कत वर्मा ने कई सीरियलों में काम किया है, लेकिन ये दोनों सगे भाई-बहन ये कम लोगों को पता है। मिहिका ने विरुद्ध, कितनी मोहब्बत है, किस देश में है मेरा दिल, बात हमारी पक्की है, ये है आशिकी, अजब दास्तां है ये सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई ने और प्यार हो गया, सपने सुहाने लड़कपन के, निशा और उसके कजिन्स , इच्छाधारी नागिन जैसे शोज में काम किया है।
डेलनाज और बख्तियार भी सगे भाई-बहन है। दोनों ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। डेलनाज ने एक महल हो सपनों का, यस बॉस, शरारत, करम अपना अपना, बा बहू और बेबी, मेरे अपने, क्या मस्त लाइफ है सहित कई सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई बख्तियार ने बड़ी दूर से आए है, मां एक्सचेंज, लव का तड़का, मिले जब हम तुम सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।
जन्नत जुबैर और अयान दोनों सगे भाई-बहन हैं और दोनों ने ही कई सीरियलों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल किया है। जन्नत ने हार जीत, दिल मिल गए, एक थी नायिका, सियासत, तुझसे नाराज नहीं जिदंगी, मेरी आवाज ही पहचान है सहित अन्य सीरियलों में काम किया है। वहीं, उनके भाई अयान ने जोधा-अकबर, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शोज में काम किया है। अयान, ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर में भी नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में टाइगर श्रॉप के बचपन का रोल निभाया था।