- Home
- Entertainment
- TV
- PHOTOS: 'राम-सीता' ने उतारी गणपति बप्पा की आरती, इन TV सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में विराजे गणपति
PHOTOS: 'राम-सीता' ने उतारी गणपति बप्पा की आरती, इन TV सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में विराजे गणपति
मुंबई। शनिवार से देशभर में 10 दिनी गणेश उत्सव शुरू हो गया। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी त्योहारों की चमक फीकी है लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा विराजे हैं। टीवी के राम और सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टार प्लस द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में पहुंचे और गणपति बप्पा की आरती उतारी।
18

इस दौरान अरुण गोविल जहां पिंक कुर्ते-पायजामे और जैकेट में दिखे, वहीं दीपिका ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आईं।
28
गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया।
38
48
दीया मिर्जा और राकेश बापट ने अपने घरों में मिट्टी के गणपति बनाए।
58
करनवीर वोहरा और ऋत्विक धंजानी ने अपने घरों में मिट्टी के गणपति बनाए।
68
मिट्टी के गणपति के साथ रिचा चड्ढा। दूसरी ओर गणपति बनाते करण वाही।
78
गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में कुछ इस तरह पहुंचीं टीवी की सीता।
88
गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में परफॉर्म करते टीवी के राम अरुण गोविल।
Latest Videos