- Home
- Entertainment
- TV
- 'राम' और 'सीता' को मोटी रकम देकर करवाना चाहते थे ऐसा काम, जिसे सुनकर शॉक्ड रह गए थे सभी
'राम' और 'सीता' को मोटी रकम देकर करवाना चाहते थे ऐसा काम, जिसे सुनकर शॉक्ड रह गए थे सभी
मुंबई. देश में कोरोनावायरस का संकट लगातार गहरा रहा है। कोरोना के अब तक 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देशभर में लॉकडाउन है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसबीच, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को साफ किया कि जनता की मांग पर दूरदर्शन में शनिवार से रामायण सीरियल का प्रसारण होगा। पहला एपिसोड कल सुबह 9 बजे और दूसरा कल ही रात 9 बजे दिखाया जाएगा। इसी रामायण से जुड़ी से कुछ खास बातें हम आपको बताने जा रहे हैं।
16

टीवी की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में ऐसे खुलासा किया था, जिसे सुनकर सभी लोग शॉक्ड रह गए थे।
26
अरुण गोविल ने बताया था- रामायण की शूटिंग के दौरान उन्हें और उनकी टीम को बोल्ड फोटोशूट के ऑफर मिलते थे।
36
उन्होंने बताया था - 'हम रामायण की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान मुझे और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को बोल्ड फोटोशूट का ऑफर आए थे। इसके लिए हमें बहुत बड़ी कीमत देने की पेशकश भी हुई।'
46
उन्होंने बताया था- 'हमने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया। हम जानते थे कि हमारे दर्शकों को हमपर पूरा विश्वास है और लोग हमें श्रद्धा से देखते हैं। हम किसी भी हालत में सिर्फ पैसों के लिए उनके विश्वास को तोड़ना नहीं चाहते थे। मेरे साथ पूरी कास्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया।'
56
बता दें कि दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का प्रसारण 25 जनवरी 1987 में शुरू हुआ और आखिरी एपिसोड 31 जुलाई 1988 को देखने को मिला था।
66
ये सीरियल सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार की सुबह होता था। जब ये सीरियल प्रसारित होता था सभी सीरियल देखने में इतने व्यस्त हो जाते थे कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos