रामायण के लक्ष्मण पर बने फनी मीम्स तो सामने आया एक्टर का रिएक्शन, कही ये बात
| Published : Apr 14 2020, 12:00 PM IST
रामायण के लक्ष्मण पर बने फनी मीम्स तो सामने आया एक्टर का रिएक्शन, कही ये बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
अब रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी का कहना है कि उन्हें 30 साल बाद इतना अटेंशन मिल रहा है, इसलिए उन्हें ये सब अच्छा लग रहा है।
27
हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि उन्होंने ढेरों मीम्स देखे, जो लोगों ने उन्हें भेजे हैं। यहां तक कि उनके भाई के बच्चे भी उन्हें ये मीम्स भेजते रहते हैं।
37
मीम्स को लेकर एक्टर का कहना है कि उन्हें ये सब अच्छा लग रहा है। वो इसे एन्जॉय कर रहे हैं। उनका मानना है कि आप पर मीम्स तब बनाए जाते हैं जब आप पॉपुलर हो चुके होते हैं और वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
47
सुनील लहरी कहते हैं कि वो तो मीम्स का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। सुनील ने बातचीत के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब भी दिया। सवाल था कि अगर उन्हें रामायण में दोबारा कोई किरदार करने का मौका मिले तो वह कौन सा होगा?
57
सुनील ने बिना वक्त लिए तुरंत जवाब दिया, 'लक्ष्मण।' वह दोबारा लक्ष्मण के किरदार को करना चाहते हैं।
67
सुनील ने कहा कि लक्ष्मण के किरदार में परफॉर्म करने के लिए बहुत से शेड्स हैं। अगर आप किसी और किरदार को देखेंगे तो उसमें उस स्तर की परफॉर्मेंस नहीं दिखती है।
77
फोटो सोर्स- गूगल।