- Home
- Entertianment
- TV
- रामायण के लक्ष्मण ने बताया कैसे शूट हुआ था हनुमान के कंधे पर बैठकर उड़ने वाला सीन, मजेदार किस्सा
रामायण के लक्ष्मण ने बताया कैसे शूट हुआ था हनुमान के कंधे पर बैठकर उड़ने वाला सीन, मजेदार किस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
इस सीन के बारे में बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि सीन के शूट के दौरान बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, उस सीन को शूट करना काफी कठिन था और उसके लिए स्पेशल एफ्ट्स की जरूरत थी और उस समय मेकर्स के पास सिर्फ क्रोमा ही था।
इसके आगे सुनील कहते हैं कि स्पेशल स्फेक्ट्स ना होने के बावजूद रामानंद सागर जैसे-जैसे बताते गए वो सभी वैसे-वैसे करते गए। वे जब राम की तरफ देख कर मुस्कराने को कहते थे तब वो मुस्कुराते थे, जब वो नीचे देख कर घबराने के लिए कहते थे तब राम-लक्ष्मण नीचे देख कर घबराते थे।
इस सीन को सागर की गाइडेंस के हिसाब से सभी ने किया। लेकिन, सुनील लहरी को फिर भी समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसे हो रहा है। मगर जब उन्होंने फाइनल रिजल्ट देखा तो वो दंग रह गए। सीन काफी सही शूट हुआ था।
बता दें कि 'लक्ष्मण' आए दिन अपनी फिल्मों और पुराने दिनों की शूटिंग से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रहे थे। ये तस्वीर काफी खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
इसके अलावा वो अब तक रामायण से जुड़े कई किस्से फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं, जो कि काफी रोमांचक रहे हैं।