- Home
- Entertainment
- TV
- बर्तन मांजती नजर आई रश्मि देसाई तो उड़ा जमकर मजाक, लोग बोले घर का काम कर रही हो दिखावा मत करो
बर्तन मांजती नजर आई रश्मि देसाई तो उड़ा जमकर मजाक, लोग बोले घर का काम कर रही हो दिखावा मत करो
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत फैली हुई है। भारत में कोरोना को लेकर 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान सभी लोग घर में है। आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने घरों में कैद है। सभी को घर का काम खुद ही करना पड़ता है। इसी बीच बर्तन मांजते रश्मि देसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग रश्मि का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। रश्मि का किसी ना किसी वजह अक्सर मजाक उड़ता ही रहता है।
18

रश्मि को बर्तन साफ करता देख लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक बोला- ये लोगों को क्यों दिखाना चाह रही है कि ये घर में काम कर रही है। इस वक्त सभी अपने-अपने घर का काम खुद ही कर रहे हैं। एक अन्य ने कमेंट किया- घर का ही काम कर रही हो दिखावा मत करो।
28
एक शख्स ने रश्मि को ताना मारते हुए कहा- जब बिग बॉस के घर में थी तो बर्तन साफ में नखरे दिखाती थी। वहीं, एक बोला- बिग बॉस के घर में बर्तन मांजने की बारी आते ही इसको माइग्रेन होने लगता था। एक ने कहा- सभी को पता है कि बर्तन कैसे मांजते हैं, दिखा क्यों रही हो।
38
बता दें कि थोड़े दिन पहले रश्मि का घर में झाड़ू लगाते वीडियो सामने आया था। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस में तो कुछ काम किया नहीं अच्छा है अपने घर में तो कम से कम काम कर रहे हो। एक ने कमेंट किया था- मेकअप करके घर में झाड़ू कौन लगाता है। एक अन्य बोल था- कोई काम नहीं मिला तो काम वाली बाई बन गई हो ऐसी लड़की, बैड, टॉयलेट और बर्तन भी करना और फिर अपने आपको साफ कर लेना।
48
बिग बॉस शो खत्म होने के बाद भी रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं। इस बीच रश्मि ने अपनी दूसरी शादी के बारे में भी बात की है।
58
दूसरी शादी के प्लॉन के बारे में पिंकविला से बात करते हुए रश्मि ने बताया, मैं इस समय बिग बॉस 13 के बाद मिले स्टारडम को खुल कर जी रही हूं। फिलहाल मेरे शादी के बारे में कोई भी प्लॉन्स नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं आगे चलकर शादी नहीं करूंगी। सही पार्टनर मिलने पर मैं शादी के बारे में जरूर सोचूंगी।
68
रश्मि ने बताया कि बिग बॉस 13 के घर ने उनको बहुत कुछ सिखाया है। जिसकी वजह से वे अब सोच समझ कर फैसले लेने लगी हैं।
78
हाल ही में रश्मि ने खुलासा किया था कि शादी टूटने के बाद चार साल तक उनको डिप्रेशन में रहना पड़ गया था। वे गहरे सदमे में चली गई थी। उस समय में रश्मि किसी की भी शक्ल नहीं देखना चाहती थीं।
88
रश्मि का कहना था कि जब जिंदगी उम्मीद के मुताबिक नहीं चलती है तो कुछ ऐसे ही कदम मजबूरी में उठ जाते हैं। वो उस समय अपनी असलियत का समना नहीं करना चाहती थीं।
Latest Videos