- Home
- Entertainment
- TV
- हैवी नेकलेस, भारी लहंगा और बड़ी नथ पहने दुल्हन की तरह दिखी रश्मि देसाई, अदाओं पर दीवाने हुए लोग
हैवी नेकलेस, भारी लहंगा और बड़ी नथ पहने दुल्हन की तरह दिखी रश्मि देसाई, अदाओं पर दीवाने हुए लोग
मुंबई. बिग बॉस 13 के घर से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई और ज्यादा पॉपुलर हो गई है। घर से बाहर आते ही रश्मि को एकता कपूर का शो नागिन 4 में एंट्री मिल गई। इस शो में रश्मि, शलाका का किरदार निभा रही है। हाल ही में रश्मि ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया है। आपको बता दें कि रश्मि ने यूं तो कई टीवी सीरियलों में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान डेली सोप उतरन में काम करके मिली। इस शो में उन्होंने तपस्या की किरदार निभाया था। बिग बॉस के घर में भी रश्मि ने बेहतरीन गेम खेला था।
15

रश्मि इस शूट के लिए एकदम दुल्हन की तरह तैयार हुई। उन्होंने डार्क रानी कलर का लहंगा, हीरो का नेकलेस, बड़ी सी नथ और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन रखा है।
25
रश्मि को दुल्हन के रूप में देखकर फैन्स दीवाने हो रहे हैं। दुल्हन बनी रश्मि की फोटोज सोशल मीडिया पर देखकर लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
35
एक फैन ने कमेंट करते हुए उनकी तुलना श्रीदेवी से कर दी। एन ने लिखा- क्या कातिलाना अदाएं हैं। एक ने लिखा- श्रीदेवी की तरह लग रही हो नए लुक में। एक फैन ने लिखा- तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया।
45
बता दें कि रश्मि ने इस टीवी शो में दुल्हन के रूप में ही एंट्री मारी है। नयनतारा के बदले रूप शलाका के अवतार में नजर आ रही है।
55
बिग बॉस 13 और उतरन फेम रश्मि ने अपनी इस फोटो के साथ ही नागिन 4 में एंट्री का ऐलान किया था।
Latest Videos