- Home
- Entertainment
- TV
- तो क्या इस वजह से टूटी इस TV कपल की 8 साल पुरानी शादी, घुटनों के बल बैठ किया था प्यार का इजहार
तो क्या इस वजह से टूटी इस TV कपल की 8 साल पुरानी शादी, घुटनों के बल बैठ किया था प्यार का इजहार
मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) और आमिर अली (Aamir Ali) 2019 में अलग हो चुके हैं। इस कपल ने एक-दूसरे को 7 साल तक डेट करने के बाद फाइनली 2012 में शादी की थी, लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए। कपल के अलग होने के बाद तरह-तरह की अटकलें सामने आई थीं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक्टर हर्षवर्धन राणे की वजह से इस कपल के बीच दूरियां आईं और बाद में दोनों अलग हो गए। बता दें कि कपल ने अगस्त, 2020 में अनाउंस किया था कि उनकी एक साल की बेटी भी है। लंदन में शूटिंग के दौरान हर्षवर्धन के करीब आईं संजीदा...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग लंदन में कर रही थीं तभी वो हर्षवर्थन राणे के करीब आ गईं। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया। मुंबई लौटने के बाद संजीदा ने अपना सामान पैक किया और आमिर अली का घर छोड़ दिया।
संजीदा सिंगल रहकर ही बनाना चाहती हैं करियर :
कहा जा रहा है कि संजीदा शेख और आमिर अली के परिवार और दोस्तों ने दोनों को साथ लाने की खूब जद्दोजहद की, लेकिन संजीदा शेख सिंगल रहकर ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
मोहब्बतें की एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं हर्षवर्धन :
अब खबर है कि संजीदा और हर्षवर्धन ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर साथ काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि इन खबरों में कितनी हकीकत है ये तो पता नहीं लेकिन संजीदा और आमिर की जोड़ी का अलग होने से उनके फैन्स आज भी दुखी हैं। बता दें कि हर्षवर्धन राणे कुछ वक्त तक मोहब्बतें की एक्ट्रेस किम शर्मा को भी डेट कर चुके हैं।
ऐसे हुई थी संजीदा-आमिर की पहली मुलाकात :
ज्यादातर कपल्स की तरह आमिर अली और संजीदा शेख के हसीन सफर की शुरुआत भी दोस्ती से हुई थी। संजीदा ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुलाकात के बारे में कहा था, 'यह मुलाकात बहुत इन्फॉर्मल थी, क्योंकि हम दोस्त ही थे। हम डिनर के लिए गए, बाद में दोस्तों के साथ फिल्म देखी। इसमें कुछ भी रोमांटिक या अलग नहीं था।
संजीदा की खूबसूरती पर मर मिटे थे आमिर :
आमिर अली संजीदा की खूबसूरत और उनके नेचर पर मर मिटे थे। हालांकि उस वक्त ये उनका एकतरफा प्यार था। बाद में यही जज्बात संजीदा शेख को भी महसूस हुए। संजीदा भी आमिर अली के केयरिंग नेचर और स्वीटनेस को पसंद करने लगी थीं। आखिरकार आमिर ने संजीदा को प्रपोज करने का मन बना लिया।
7 साल तक एक-दूजे को किया डेट :
इसके बाद आमिर और संजीदा अक्सर मिलने लगे और दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। एक-दूसरे को डेट करने के बीच ही दोनों ने नच बलिए 3 में हिस्सा लिया और इस शो का खिताब भी अपने नाम किया।
घुटनों के बल बैठ किया था संजीदा को प्रपोज :
इसी दौरान कपल ने पहली बार पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था। आमिर अली ने बताया था कि उन्होंने संजीदा शेख को शादी के लिए बकायदा घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था, जिसे देखकर संजीदा शेख की आंखों से आंसू निकल गए थे।
शादी के नाम से डरते थे आमिर अली :
हालांकि एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने के बावजूद आमिर अली संजीदा से शादी नहीं करना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो शादी के ख्याल से ही डरते थे। मगर संजीदा के साथ लंबा अरसा बिताने के बाद आखिरकार उनमें हिम्मत आई और उन्होंने शादी के लिए हां कह दी थी।
2012 में कपल ने कर ली शादी :
कपल ने 2 मार्च, 2012 को मुंबई के जिमखाना क्लब में शादी की। शादी में केवल खास रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्त ही पहुंचे थे। एक्ट्रेस मौनी रॉय और आमना शरीफ संजीदा की शादी में पहुंची थीं। निकाह के बाद संजीदा ने बातचीत में कहा 'अब मैं मिसेज आमिर अली हूं। बहुत अच्छा लग रहा है। अपनी शादी में संजीदा शेख ने हरे कलर का शरारा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इन शोज में काम कर चुके आमिर-संजीदा :
आमिर अली ने 'साराभाई Vs साराभाई', 'कहानी घर घर की', 'वो रहने वाली महलों की' जैसे टीवी शोज के साथ कई रियलिटी शोज में काम किया है। वहीं, संजीदा शेख 'क्या होगा नम्मो का', 'एक हसीना थी', 'इश्क द रंग सफेद' जैसे प्रमुख टीवी शोज में दिखी हैं।