- Home
- Entertainment
- TV
- PHOTOS: रेखा ने नेहा कक्कड़ को अपने हाथों से पहनाई साड़ी, सिंगर को कुछ ऐसे दिया शादी का शगुन
PHOTOS: रेखा ने नेहा कक्कड़ को अपने हाथों से पहनाई साड़ी, सिंगर को कुछ ऐसे दिया शादी का शगुन
मुंबई। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर रेखा (Rekha) मेहमान बनकर पहुंचीं। इस दौरान रेखा ने न सिर्फ कंटेस्टेंट के साथ जमकर एन्जॉय किया, बल्कि शो की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को एक खास तोहफा भी दिया। रेखा से गिफ्ट पाने के बाद 'इंडियन आइडल 12' की जज नेहा कक्कड़ की खुशी देखने लायक थी। नेहा कक्कड़ ने पिछले साल अक्टूबर में सिंगर रोहनप्रीत से शादी की है। नेहा और रोहनप्रीत की शादी काफी लंबे समय से सुर्खियों में थी। पहले नेहा कक्कड़ का नाम उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि बाद में नेहा ने अचानक रोहनप्रीत से शादी कर सभी को चौंका दिया था।

शो के सेट पर पहुंचीं रेखा ने नेहा कक्कड़ को शादी के शगुन के तौर पर बनारसी साड़ी गिफ्ट की। इतना ही नहीं, रेखा ने ही नेहा कक्कड़ को गिफ्ट की हुई साड़ी भी पहनाई।
साड़ी पहनाने के बाद रेखा ने अपने हाथों से नेहा कक्कड़ को आशीर्वाद दिया और उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।
रेखा जहां भी जाती हैं, वहां पर अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा देती हैं। 'इंडियन आइडल 12' के मंच पर रेखा ने सन्मुखप्रिया के गाने पर झूमकर डांस किया।
रेखा ने जैसे ही कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल का गाना सुना तो वो उनसे काफी इम्प्रेस हुईं। इसके बाद रेखा ने अरुणिता को एक खूबसूरत शॉल अपने हाथों से गिफ्ट करते हुए उन्हें लाड किया।
सेट पर ही रेखा के दो अलग-अलग रंग देखने को मिले। एक तरफ रेखा जहां इमोशनल हुए कंटेस्टेंट को सांत्वना देती दिखीं तो दूसरी तरफ वो जज विशाल ददलानी के साथ मस्ती करती नजर आईं।
बता दें कि रेखा को उनके साड़ी पहनने के स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। बड़ी-बड़ी पार्टियों से लेकर इवेंट तक में रेखा अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं। रेखा अपने लुक को गजरे से कम्प्लीट करती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रेखा आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आई थीं। हालांकि इसमें उनका स्पेशल अपीयरेंस ही था। इससे पहले वो फिल्म 'षमिताभ' में दिखी थीं।