- Home
- Entertianment
- TV
- कभी होटल में बर्तन धोने का काम करते थे TV के 'मिस्टर बजाज', फिर अचानक इनकी वजह से बदल गई पूरी जिंदगी
कभी होटल में बर्तन धोने का काम करते थे TV के 'मिस्टर बजाज', फिर अचानक इनकी वजह से बदल गई पूरी जिंदगी
मुंबई. टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर रोनित रॉय (ronit roy) 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1965 को नागपुर में हुआ था। रोनित को छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) भी कहा जाता और यह संयोग ही कि उनका जन्मदिन भी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन वाले दिन ही होता है। रोनित हिंदू बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अहमदाबाद में पले-बढ़े रोनित ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। कोर्स करने के बाद वो मुंबई आ गए और इस दौरान वे सुभाष घई के घर पर रहने लगे।
- FB
- TW
- Linkdin
रोनित का मन था कि वो एक्टिंग करें लेकिन उनके लिए रोल पाना आसान नहीं था। सुभाष घई ने भी उन्हें समझाया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना काफी मुश्किल है इसलिए उन्होंने मुंबई के एक होटल में ट्रेनी की नौकरी कर ली।
इस नौकरी के दौरान रोनित को काफी दिक्कतें हुईं। वो होटल में बर्तन धोने से लेकर टेबल साफ करने तक का काम किया करते थे।
लंबे समय तक स्ट्रगल के बाद रोनित को 1992 में 'जान तेरे नाम' फिल्म में लीड रोल मिला। फिल्म ठीक रही लेकिन रोनित के करियर को वो उड़ान नहीं मिली जो वो चाहते थे।
रोनित ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'कमाल' से की थी। फिल्मों में रोल ना मिलने की वजह से उन्होंने टीवी में काम करना शुरू किया था।
रोनित ने एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में काम किया था। बाद में एकता ने उन्हें 'क्योंकि...' में लीड रोल ऑफर किया था। और इन्हीं दो सीरियलों ने उनकी किस्मत बदल दी। एक्टिंग के साथ रोनित एक बिजनेसमैन भी हैं। उनकी सिक्युरिटी कंपनी है।
रोनित टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें अदालत शो की वजह से केडी पाठक के नाम से भी जाना जाता है।
रोनित की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं। रोनित ने पहली शादी 1991 में की थी। पहली शादी से रोनित की एक बेटी है। पहली पत्नी से तलाक के बाद रोनित ने एक्ट्रेस नीलम सिंह से 2003 में दूसरी शादी की। रोनित और नीलम के दो बच्चे हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह करियर के शुरुआती दिनों में दो साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमिर से काफी कुछ सीखने को मिला।
रोनित ने बताया था कि मैंने अपनी कंपनी शुरू की थी क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। उस समय खुशकिस्मती से मुझे आमिर के साथ काम करने का वक्त मिला। आमिर ने उनकी मदद भी।
बता दें कि वे Ace Security and Protection agency नाम की कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान सहित कई स्टार्स को सुरक्षा प्रदान कर चुकी है।