- Home
- Entertianment
- TV
- दोबारा मां बनने वाली है 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस, बच्चे को जन्म देने के बाद करेगी TV पर वापसी
दोबारा मां बनने वाली है 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस, बच्चे को जन्म देने के बाद करेगी TV पर वापसी
- FB
- TW
- Linkdin
लवलीन सासन ने 5 दिन पहले को अपने इंस्टाग्राम पर बेटे रॉयस की एक फोटो शेयर कर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। फोटो में उनका बेटा व्हाइट टीशर्ट पहने था, जिसमें जल्द ही बड़ा भाई बनने वाला हूं.. लिखा है। इसके साथ लवलीन ने लिखा था- हम ये अनाउंस करते समय काफी एक्साइटेड हैं कि हमारी लिटिल फैमिली अब 2 फीट बढ़ रही है।
लवलीन ने ईटाइम्स को एक इंटरव्यू में सेकंड बेबी के बाद मुंबई शिफ्ट होने और काम पर वापसी करने की बात कही है। उन्होंने कहा- हम दोनों बच्चों के बीच बड़ा गैप नहीं चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारे दोनों बच्चे एक साथ बड़े हों ताकि मैं भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ध्यान दे सकूं।
उन्होंने कहा- पिछले तीन साल एक सपने के सच होने की तरह रहे हैं और हमें बेहद खुशी है। मां बनना बहुत अच्छा अहसास है और हम जल्द ही एक और बच्चे का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड है।
उन्होंने कहा- मैं एक अच्छे शहर में रहती हूं। रहने की लागत भी मुंबई की तुलना में कम है। फिर भी मुझे मुंबई और अपने काम की बहुत याद आती है। दरअसल, शादी के बाद भी मुझे अच्छे ऑफर मिले लेकिन मैं उन्हें स्वीकार नहीं कर सकी। तब मेरा बच्चा हुआ और मैं लीव पर चली गई।
उन्होंने कहा- अब मुझे उम्मीद है कि दूसरा बच्चा होने के बाद मैं काम फिर से शुरू कर सकूंगी। मुझे पिछले दो सालों में नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो शामिल होने के ऑफर भी मिले।
लवलीन ने बताया- मैं महामारी के कारण काफी सावधानी बरत रही हूं। अगर कोरोना की स्थिति में सुधार होता है तो मैं मुंबई वापस आना पसंद करूंगी। मुझे शूटिंग, वहां की तेज रफ्तार जिंदगी और अपने काम की याद आती है।
बता दें कि लवलीन ने 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कितनी मोहब्बत है', 'सावधान इंडिया', 'अनामिका', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'कैसा ये इश्क है' जैसी टीवी शोज में काम किया है।
शादी के बाद लवलीन पति के साथ मालदीव हनीमून मनाने गई थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हुआ है, दोनों लौट आए थे और शहीद जवान के परिवार से मिलने गए थे।
लवलीन ने बेंगलुरु के पास स्थित गांव हुडीगेर में जवान एच गुरु के परिजनों से मुलाकात की थी। लवलीन ने जवान की पत्नी को आर्थिक मदद भी की।