- Home
- Entertainment
- TV
- रसोड़े में कौन था.. पूछने वाली कोकिलाबेन का खत्म हो गया है 'साथ निभाना साथिया' से सफर, जानें वजह
रसोड़े में कौन था.. पूछने वाली कोकिलाबेन का खत्म हो गया है 'साथ निभाना साथिया' से सफर, जानें वजह
मुंबई. टीवी पर साथ निभाना साथिया (saath nibhana saathiya) का सीजन 2 हाल ही में शुरू हुआ। शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसी बीच फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोकिलाबेन (kokilaben) का किरदार निभा रहीं रुपल पटेल (rupal patel) जल्द ही शो से बाहर होने वाली हैं। उनका ट्रैक नवंबर के बीच में ही खत्म हो जाएगा। खबरें हैं कि रुपल को शो में सिर्फ 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था। शो की जो आगे की कहानी है उसमें उनका रोल नहीं है। ये भी कहा जा रहा है कि उनके किरदार को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स रुपल का ट्रैक बढ़ाने की सोच रहे हैं। फिलहाल अभी इस बारे में शो के मेकर्स और रुपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

हाल ही में रुपल पटेल कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान में नजर आई थीं। कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर, सिद्धार्थ सागर और संकेत भोंसले नजर आते हैं। रुपल ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था कि वह हमेशा से ही कॉमेडी में अपना हाथ आजमाना चाहती थीं।
रुपल ने कहा था- मैं गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के आर्टिस्ट से काफी इम्प्रेस थी। जब मुझे इस शो में काम करने का मौका मिला तो मैंने तुरंत हां कर दिया था क्योंकि मैं इन लोगों के साथ काम करना चाहती थी।
उन्होंने बताया कि इस शो को करने की यह थी कि मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएट हूं। मुझे सिखाया गया है कि आर्टिस्ट को अलग-अलग रोल प्ले करने चाहिए और खुद को वर्सेटाइल बनाना चाहिए। तो जब मुझे मौका मिला तो मैं इसके लिए इनकार नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा- मैं कई सालों से सीरियल्स का हिस्सा रही हूं। भगवान की दुआ से, मैंने कई सीरियस और पावरफुल रोल प्ले किए हैं। कई सीरियल्स में मेरा किरदार स्ट्रॉन्ग दिखाया है, जिनकी वजह से मुझे कॉमेडी में मौका मिलना आसान बात नहीं थी। साथ मिभाना साथिया ने मुझे नाम और फेम दिया, लेकिन इस शो में केवल कॉमेडी थी, जो मैं दिल से करना चाहती थी।
रुपल ने न सिर्फ टीवी शोज बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1985 में फिल्म महक से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने अंतरानंद, सूरत का सातवां घोड़ा, मेमो, समर, पहचान जैसी फिल्मों में काम किया।
उन्होंने 2001 में टीवी में दुनिया में कदम रखा था। उनका पहला टीवी शा था शगुन। इसके अलावा उन्होंने जाने क्या बात हुई, मोहिनी, साथ निभाना साथिया, ये रिश्ते है प्यार के, गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान शामिल है।
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ रूपल पटेल। दोनों ने एक कॉमेडी शो में साथ काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।