- Home
- Entertianment
- TV
- अभी तक नहीं की एक्ट्रेस ने शादी, फिर भी है एक बेटी की मां, लंबा Kiss सीन देकर आई थी चर्चा में
अभी तक नहीं की एक्ट्रेस ने शादी, फिर भी है एक बेटी की मां, लंबा Kiss सीन देकर आई थी चर्चा में
| Published : Jan 12 2020, 12:04 PM IST / Updated: Jan 16 2020, 10:36 AM IST
अभी तक नहीं की एक्ट्रेस ने शादी, फिर भी है एक बेटी की मां, लंबा Kiss सीन देकर आई थी चर्चा में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
सीरियल 'बडे़ अच्छे लगते हैं' में साक्षी लव मेकिंग सीन्स को लेकर काफी चर्चा में रही थी। उन्होंने राम कपूर के साथ लिप-लॉक दिया था। यह सीन तेजी से वायरल हुआ था, जिसके लिए साक्षी की काफी आलोचना भी हुई थी। बाद में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस किस सीन को फिल्माने के लिए माफी मांगी थी। एकता का कहना था कि राम और साक्षी के बीच किसिंग सीन फिल्माना उनकी गलती थी।
26
2015 में ऐसी चर्चा हुई थी कि उन्होंने एक बिजनेसमैन से गुपचुप शादी कर ली है लेकिन साक्षी ने इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने कहा था, "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे अब तक ऐसा कोई नहीं मिला, जिससे शादी कर सकूं। अक्सर लोग प्यार को पाते हैं। लेकिन मेरे केस में प्यार को मुझे पाना है। मेरा मानना है कि आपका जन्म, शादी और फैसले पहले से तय होते हैं। मैं शादी में पूरा विश्वास करती हूं। अपने परिवार में मैंने कई सक्सेसफुल शादियां देखी हैं।"
36
साक्षी का जन्म राजस्थान के अलवर में हुआ। वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंहर तंवर एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर हैं। साक्षी ने अपने स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन पूरी की।
46
ग्रेजुएशन के बाद जब साक्षी आईएएस की तैयारी कर रही थीं। तब उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें दूरदर्शन के एक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन देने की सलाह दी। फिल्मी गानों पर आधारित इस कार्यक्रम का नाम अलबेला सुर मेला था। दिलचस्प बात यह है कि इस कार्यक्रम की एंकरिंग के लिए साक्षी को चुन लिया गया। यहीं से साक्षी ने टेलीविजन की ओर जाने के लिए अपना सफर शुरू किया।
56
सीरियल 'कहानी घर घर की' उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट रहा। इस सीरियल में उन्होंने पार्वती अग्रवाल का रोल निभाया और मशहूर हुईं। इस कैरेक्टर के जरिए साक्षी ने हर घर में अपनी जगह बना ली। स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाला यह सीरियल 2000 से 2008 तक खूब चला।
66
साक्षी 'देवी' (2003), 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2011-14) '24' (2016) जैसे सीरियल्स में दिखीं। साक्षी ने 2016 में आई 'दंगल' में आमिर खान की पत्नी का रोल किया था। वह अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए इंडियन टेली अवॉड जीत चुकी हैं।