- Home
- Entertianment
- TV
- रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबा जमकर नाचे सलमान, फिर इन दो हीरोइनों का हाथ पकड़ काटा केक
रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबा जमकर नाचे सलमान, फिर इन दो हीरोइनों का हाथ पकड़ काटा केक
- FB
- TW
- Linkdin
रवीना और जैकलीन के साथ सलमान ने मिलकर खूब हंसी मजाक भी किया। इस दौरान सलमान खान ने दोनों एक्ट्रेसेस का बिग बॉस टेस्ट लिया कि उन्हें शो की कितनी जानकारी है। रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस ने सही जवाब दिए, इसपर सलमान ने कहा कि दोनों का बिग बॉस से सीधा कनेक्शन हैं।
सलमान के जन्मदिन के मौके पर रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिज ने भाईजान के साथ जमकर ठुमके लगाए। ठुमके लगाते तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने सलमान के बर्थडे पर उनके फेमस गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी। राहुल महाजन, रुबीना दिलाइक ने साथ में परफॉर्मेंस दी।
इनके अलावा अर्शी खान और विकास गुप्ता ने साथ मैंने प्यार किया के गाने पर डांस किया। राखी सावंत-राहुल महाजन ने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया। जैसमीन भसीन-अभिनव शुक्ला और अली गोनी-निक्की तंबोली ने साथ में परफॉर्मेंस दी।
वीकेंड का वार में शहनाज गिल की भी एंट्री हुई। स्टेज पर शहनाज ने सलमानके साथ डांस परफॉर्मेंस दी। शहनाज शो में खतरों के खिलाड़ी फेम धर्मेंश के साथ आईं।
एंटरटेनमेंट की क्वीन शहनाज ने एक टास्क कराया। जिसमें लोगों को एक सदस्य के चेहरे पर केक लगाना था जो उनके लिए एंटरटेनमेंट के नाम पर धब्बा है।
राखी सावंत ने राहुल महाजन के साथ सलमान के बर्थडे पर रोमांटिक डांस भी किया। इस दौरान राखी ने लाल रंग की बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी।