- Home
- Entertianment
- TV
- सलमान के विवादित शो में इस शख्स को मिला भगौड़े का टैग तो एलिमिनेशन में देखने मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट
सलमान के विवादित शो में इस शख्स को मिला भगौड़े का टैग तो एलिमिनेशन में देखने मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आए प्रोमो में सलमान, राहुल की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। राहुल कहते हैं कि उन्हें ये बात पसंद नहीं जब सब उन्हें कहते है कि वो भगौड़ा है। ये सुनकर सलमान कहते हैं ये बात सच है कि आप बिग बॉस 14 के घर को छोड़कर भागे हैं। आपने खुद कहा है कि अगर एली गोनी घर में होता तो आप घर छोड़कर नहीं जाते।
फिर राहुल कहते हैं कि तो मुझे इस घर में वापस क्यों लाया गया? तो गुस्से में सलमान कहते हैं आपके पैर पड़कर लेकर आए हैं क्या? नहीं आना था तो नहीं आते। सलमान के गुस्से को देखकर राहुल कहते हैं कि ये मेरी गुजारिश है। और फिर सलमान उनकी गुजारिश नामंजूर कर देते है।
दरअसल, राहुल अपनी मर्जी से घर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद दोबारा उन्होंने एंट्री मारी है। घर में वापसी के बाद से ही घरावले उनको टारगेट कर रहे हैं। घरवालों का मानना है कि बाहर जाने की वजह से वह अच्छे से गेम खेल पा रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते एपिसोड में तो घरवालों ने घर में दोबारा आए राहुल, निक्की तम्बोली और एली गोनी को जेल में भेज दिया था। घरवालों के इस तरह के तेवर राहुल को पसंद नहीं आए।
हर हफ्ते की तरह इस बार भी घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। इस हफ्ते भी घरवाले डर में जी रहे हैं कि किसका पत्ता साफ होने वाला है। इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में अभिनव शुक्ला, एजाज खान, मनु पंजाबी और राहुल महाजन के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था।
आपको बता दें कि मनु पंजाबी पहले ही शो से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब अभिनव शुक्ला, एजाज खान और राहुल महाजनके बीच मुकाबला है। इसी बीच मेकर्स ने भी घरवालों को एक जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते घर से किसी को भी नॉमिनेशन नहीं होने वाला है। द खबरी ने इस बात का खुलासा किया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि क्रिसमस के मौके पर मेकर्स किसी भी सदस्य को बाहर नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि यह वीक सलमान के लिए भी बेहद खास है। 27 दिसंबर को उनका बर्थडे हैं। ऐसे में वीकेंड के वार में सलमान के बर्थडे को सेलीब्रेट करने की खासा तैयारियां की जा रही हैं।
मेकर्स और घरवाले सलमान का जन्मदिन धूमधाम से मनाने वाले हैं। जन्मदिन पर रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज गिल और धर्मेश भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे।