- Home
- Entertianment
- TV
- बिना बताए घर छोड़कर चली गई ये टीवी एक्ट्रेस, मायके पहुंचकर कही ऐसी बात कि सुनकर हैरान रह गया पति
बिना बताए घर छोड़कर चली गई ये टीवी एक्ट्रेस, मायके पहुंचकर कही ऐसी बात कि सुनकर हैरान रह गया पति
- FB
- TW
- Linkdin
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट की मानें तो आमिर अपने रिश्ते को खत्म करने को लेकर नहीं सोच रहे थे। उन्हें तो ये पता भी नहीं था कि संजीदा इतना बड़ा फैसला लेने जा रही हैं।
संजीदा, आमिर का घर छोड़कर हमेशा के लिए अपनी मां के यहां जा चुकी हैं। इतना ही नहीं संजीदा ने इस रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया है।
खबर हैं कि संजीदा, आमिर को ये कहकर घर से गई थी कि वो अपनी मां के यहां कुछ दिन के लिए जा रही हैं। आमिर, संजीदा के घर वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब संजीदा ने आमिर को ये कह दिया है कि उनकी तरफ से दोनों के बीच जो भी था सब खत्म हो गया है।
पिछले साल अक्टूबर में लंदन में एक शूट से लौटने के पहले से संजीदा और आमिर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। संजीदा के अपने माता-पिता के घर जाने के बाद एक महीने तक दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। आमिर को उम्मीद थी कि जब संजीदा उनकी लाइफ से जाएंगी तो उन्हें कम से कम बता कर जाएंगी।
खबरों की मानें तो अभी संजीदा और आमिर ने तलाक की अर्जी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा जल्द हो सकता है।
करीब 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में संजीदा और आमिर ने शादी की थी। बता दें कि संजीदा और आमिर की कुछ महीनों की एक बेटी भी है। दोनों ने बच्चा पैदा करने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था।