- Home
- Entertianment
- TV
- रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 30 साल की 'इश्कबाज' बहू, कश लगाने में भी नहीं रहती हैं पीछे
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 30 साल की 'इश्कबाज' बहू, कश लगाने में भी नहीं रहती हैं पीछे
| Published : Nov 20 2019, 11:45 AM IST
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 30 साल की 'इश्कबाज' बहू, कश लगाने में भी नहीं रहती हैं पीछे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
मुंबई में जन्मीं सुरभि पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में कई कमर्शियल ऐड में काम किया है।
26
सुरभि को सबसे पहले 'कुबूल है' सीरियल में काम करने का ऑफर मिला। कई छोटे-छोटे रोल करने वाली सुरभि को स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में लीड रोल करने का मौका मिला।
36
बता दें कि सुरभि इन दिनों कारपोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी और करन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। वैसे सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
46
शो 'इश्कबाज' अब बंद हो चुका है। बंद होना से पहले शो काफी विवादों में घिरा था। दरअसल, शो में इसके लीड कैरेक्टर अनिका (सुरभि चांदना) का सफर खत्म किया जा रहा था, जिसे लेकर सुरभि के फैन शो के मेकर्स और चैनल से नाराज हुए थे। सोशल मीडिया के साथ-साथ मुंबई की सड़कों पर भी मेकर्स के फैसले का विरोध दिखाई दिया था। ये इसलिए हुआ था क्योंकि शो में 6 साल का लीप आने होने जा रहा था, जिसमें सुरभि के कैरेक्टर की जरूरत नहीं है। इस वजह से प्रोड्यूसर गुल खान ने उनके किरदार को स्टोरी से हटाने का फैसला लिया था।
56
सुरभि ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद को शो से अलग होने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, "अगर शो लीप ले रहा है और मैं उसका हिस्सा ही नहीं हूं तो कैसे उसमें दिखाई दे सकती हूं। प्रोड्यूसर (गुल खान) ने शो की कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मैंने इस बारे में कोई डिसीजन नहीं लिया।" ऐसी चर्चा भी थी कि लीप के बाद सुरभि को शो में मां का रोल करना पड़ता, जो वे नहीं चाहती थीं और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया था।
66
सुरभि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017) में काम किया है। वे 2014 में आई फिल्म बॉबी जासूस में भी नजर आ चुकी हैं।