- Home
- Entertianment
- TV
- सरस्वतीचंद्र की एक्ट्रेस को गोद में उठाकर दूल्हे ने किया Kiss, शाइनी ने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड से की शादी
सरस्वतीचंद्र की एक्ट्रेस को गोद में उठाकर दूल्हे ने किया Kiss, शाइनी ने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड से की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
शादी के दौरान शाइनी दोशी हैवी लहंगे की जगह रेड कलर की बनारसी साड़ी में नजर आईं। इस साड़ी में शाइनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को शाइनी ने कुंदन से बने हैवी नेकपीस, झुमके, मांगटीका और बड़ी-सी नथ से कम्प्लीट किया।
वहीं, उनके दूल्हे राजा लवेश ने व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामे के साथ रेड कलर का नेहरू जैकेट पहना। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को पिंक कलर के दुपट्टे और साफा से कम्प्लीट किया।
इससे पहले 14 जुलाई को शाइनी के घर पर मेंहदी की रस्म रखी गई थी। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए शाइनी ने पीले कलर का पेप्लम ब्लाउज और स्कर्ट पहना था।
इसके साथ ही शाइनी ने ईयररिंग्स, मैचिंग बिंदी और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं, मेहंदी वाले दिन लवेश ने व्हाइट शिमरी कुर्ते को चुना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे।
करियर की बात करें तो शाइनी ने इसकी शुरुआत फेमस टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' से की थी। इस शो में निभाए गए कुसुम के किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई।
इसके बाद शाइनी ने कई दूसरे शोज में काम किया, जिनमें 'जमाई राजा', 'बहू हमारी रजनीकांत', 'दिल ही तो है' और 'लाल इश्क' शामिल हैं। उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी हिस्सा लिया था। शाइनी 'श्रीमद्भागवत महापुराण' में देवी राधा का रोल भी कर चुकी हैं।
शाइनी पिछले 3 साल से लवेश खैरजानी को डेट कर रही हैं। अपनी पहली मुलाकात के बारे में शाइनी ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमारी पहली मुलाकात मेरी दोस्त प्रणिता पंडित ने करवाई थी। उसने हमें मिलने के लिए कहा, क्योंकि उसे लगा कि हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
शाइनी के मुताबिक, पिछले 6 महीने के दौरान एक भी ऐसा पल मुझे याद नहीं जब मेरा और लवेश का झगड़ा हुआ हो। मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरे साथ हैं।