- Home
- Entertianment
- TV
- पति के किसिंग सीन को लेकर 'जमाई राजा' के एक्टर की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कह दी चौंकाने वाली बात
पति के किसिंग सीन को लेकर 'जमाई राजा' के एक्टर की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कह दी चौंकाने वाली बात
- FB
- TW
- Linkdin
रवि और सरगुन टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं और इन दिनों दोनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'टॉक्सिक' के कारण चर्चा में बने हुए हैं। कपल को इस गाने पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और दोनों खुद भी इसे प्रमोट कर रहे हैं।
रवि और सरगुन ने इसी गाने के सिलसिले में स्पॉटबॉय से बात की, जिस दौरान इनसे ऑनस्क्रीन रोमांस के बारे में पूछा गया।
कुछ दिनों रवि और निया शर्मा के शो 'जमाई राजा 2.0' का एक किसिंग सीन बहुत वायरल हुआ था, जिसमें दोनों पैशनेट किस करते नजर आए थे।
रवि की पत्नी सरगुन ने इस वायरल क्लिप पर जवाब देते हुए कहा है, 'बहुत सारे लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं लेकिन सच मानिए मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा था। जब रवि जमाई राजा 2.0 कर रहे थे, तब निया और इनके कई सारे किसिंग सीन्स थे।
उन्होंने बताया- मैंने रवि से इतना ही कहा था कि अच्छे से किस करना, कहीं निया बाद में यह ना कहे कि रवि को किस करना नहीं आता है। यह जॉब का हिस्सा है और इसमें जलने जैसी कोई चीज नहीं है।
सरगुन कहा- मुझे याद है कि रवि के निर्माता मुझे कॉल कर रहे थे कि वो इंटीमेट सीन्स करने से इनकार कर रहा है। मैंने उनसे पूछा कि वो क्यों सीन्स नहीं कर रहा है ? मैंने उसे ऐसा करने से मना नहीं किया है। मुझे पूछता तो मैं कह देती कि कर लो, वो हिचक सकता है लेकिन मैं नहीं।
आपको बता दें कि कपल ने कुछ समय पहले ही मुंबई में एक शानदार फ्लैट खरीदा था, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
रवि का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ है। वे गुड़गांव में पढ़ाई करने आए थे लेकिन अब उनका परिवार यही पर रहता है। वे पत्नी सरगुन संग मुंबई में रहते हैं।