- Home
- Entertianment
- TV
- आईसीयू में है 'ससुराल सिमर..' का एक्टर, नहीं हैं इलाज तक के पैसे तो लोगों से लगाई मदद की गुहार
आईसीयू में है 'ससुराल सिमर..' का एक्टर, नहीं हैं इलाज तक के पैसे तो लोगों से लगाई मदद की गुहार
- FB
- TW
- Linkdin
आशीष ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मैसेस करते हुए लिखा, मैं आईसीयू में हूं और बीमार हूं। मुझे डायलिसिस के लिए पैसों की और आपकी मदद की जरूरत है।
बता दें कि इससे पहले उन्हें इसी साल जनवरी में गोरेगांव के एसआरवी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 54 साल के आशीष अपने जीवन से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने भगवान से मौत की गुहार लगाई है।
आशीष ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा-''सुबह की कॉफी, बिना शक्कर की, ये मुस्कराहट मजबूरी में है जी। भगवान उठा ले मुझे।''
आशीष ने कहा था, ''मैं पैरालिसिस स्ट्रोक के बाद ठीक हो गया था लेकिन मुझे काम नहीं मिला। मैं फिलहाल अपनी बचत के पैसों पर अपनी जिंदगी गुजार रहा हूं लेकिन वो भी खत्म होने वाली है।
मैं अपनी बहन के पास कोलकाता में शिफ्ट हो जाऊंगा लेकिन इंडस्ट्री में से किसी को मुझे काम देना पड़ेगा वरना आप जानते हैं कि क्या होगा।'' बता दें कि आशीष वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज भी दी है।
पैरालिसिस अटैक के बाद आशीष ने कहा था, ईमानदारी से कहूं, तो इस घटना के बाद मुझे सही उम्र में शादी नहीं करने का अफसोस है। मैं युवा और बेवकूफ था। आज, मेरे पास बात करने के लिए कोई नहीं है। जब मेरे साथ यह दुखद घटना घटी, तो मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। उस समय कोई भी मौजूद नहीं था।
आशीष के मुताबिक, 21 जनवरी, 2019 को मैं CID शो का प्लॉट शूट करने वाला था। मेरी सुबह की शिफ्ट थी। जब मैं उठा, तो महसूस किया कि शरीर का दायां हिस्सा काम नहीं कर रहा है। खासकर मेरा दायां हाथ। मैंने फौरन अपने ड्राइवर को फोन किया और वह मुझे अस्पताल ले गया। वहां, मुझे बताया गया कि पैरालिसिस अटैक है।
आशीष ने साल 1997 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तबसे लेकर अब तक वो कई हिंदी सीरियल में नजर आ चुके हैं। आशीष रॉय ससुराल सिमर का, जीजी और जुजू, बा बहू और बेबी, तू मेरे अगल बगल है जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। आशीष ने होम डिलीवरी और एमपीथ्री: मेरा पहला पहला प्यार जैसी फिल्मों में भी काम किया है।