- Home
- Entertianment
- TV
- नई नवेली दुल्हन को गोद में उठा एक्टर ने कराया फोटोशूट, दूल्हे को Kiss करने से नहीं रोक पाई एक्ट्रेस
नई नवेली दुल्हन को गोद में उठा एक्टर ने कराया फोटोशूट, दूल्हे को Kiss करने से नहीं रोक पाई एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि दोनों ने अंधेरी, मुंबई के एक गुरुद्वारे में महज 5 लोगों की मौजूदगी में फेरे लिए थे। कोरोना के बीच सावधानी को देखते हुए कपल ने अपनी शादी में ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया था।
शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन मास्क पहने हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया।
शादी के दौरान मनीष जहां पंजाबी दूल्हे के लिबास में तलवार और सिर पर रूमाल बांधे नजर आए, वहीं दुल्हन बनीं संगीता भी पिंक कलर के ब्राइडल सूट और सलवार में दिखीं। संगीता ने सिर पर चुनरी रखी थी।
मनीष और संगीता ने गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब के चार फेरे लिए। इसके साथ ही यह शादी कम्प्लीट हो गई। दोनों ने सिख धर्म के रीति-रिवाजों के मुताबिक ही शादी की।
शादी में मनीष और संगीता के पेरेंट्स शामिल नहीं हुए। इस शादी में कुल 5 लोग ही शामिल हुए, जिनमें दूल्हा-दुल्हन के अलावा मनीष की बहन और जीजा शामिल थे।
शादी में माता-पिता के शामिल न होने को लेकर मनीष ने बताया था कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में वो किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
दूसरी ओर, संगीता के माता-पिता भी बुजुर्ग हैं इसलिए उनके पेरेंट्स भी शादी में शामिल नहीं हुए। हालांकि कपल ने कहा है कि वो बाद में अपने फ्रेंड्स और फैमिली के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन जरूर रखेंगे।
बता दें कि मनीष और संगीता पिछले दो साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। मनीष और संगीता की लव स्टोरी टीवी सीरियल 'एक श्रृंगार : स्वाभिमान' से शुरू हुई थी। मनीष के मुताबिक, हम दोनों यहां मिले जरूर लेकिन तब ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। फिर हम एक पार्टी में मिले, जहां हम अच्छे दोस्त बने।
मनीष और संगीता ने 'एक श्रृंगार : स्वाभिमान' में साथ काम किया। हालांकि यह शो सिर्फ कुछ हफ्ते ही चला और जल्द ऑफ एयर हो गया था। संगीता चौहान आखिरी बार टीवी शो नागिन 3 में अवि के रोल में नजर आई थीं।
संगीता चौहान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी चिराग शाह से हुई थी। हालांकि 3 साल पहले यानी 2017 में उनके पति घर से गायब हो गए थे।