- Home
- Entertianment
- TV
- शेफाली जरीवाला के ससुर का हार्ट अटैक से निधन, पति के साथ अंतिम संस्कार में पहुंची एक्ट्रेस
शेफाली जरीवाला के ससुर का हार्ट अटैक से निधन, पति के साथ अंतिम संस्कार में पहुंची एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
गाजियाबाद के लिए रवाना होते वक्त शेफाली जरीवाला ने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई एयरपोर्ट की फोटो शेयर की है। इस दौरान शेफाली एयरपोर्ट पर फेस शील्ड और मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं।
फोटो शेयर करते हुए शेफाली ने लिखा, दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक मुंबई एयरपोर्ट। इससे पहले ये इतना वीरान कभी नहीं था।
अपने पिता के निधन पर पराग त्यागी का कहना है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें डायलिसिस के लिए ले जाया गया था लेकिन रास्ते में ही हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। खबर मिलने के बाद बुधवार को पराग और शेफाली मुंबई से गाजियाबाद पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुतीबिक पराग त्यागी के बड़े भाई अनुराग त्यागी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। हालांकि, इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू न हो पाने के कारण वह गाजियाबाद नहीं पहुंच पाए।
बता दें कि शेफाली ने अगस्त, 2014 में ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी (टीवी शो 'जोधा अकबर' के शरीफुद्दीन) से कोर्ट मैरिज की। यह शेफाली की दूसरी शादी है।
शेफाली की पहली शादी सिंगर हरमीत गुलजार(मीत ब्रदर्स फेम) से हुई थी, लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। खुद शेफाली ने तलाक की पुष्टि करते हुए कहा था कि अब वे और हरमीत साथ-साथ नहीं हैं। 2012 में शेफाली ने बताया कि वे जी टीवी के शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना के भाई का किरदार निभाने वाले अभिनेता पराग त्यागी को डेट कर रही हैं। मंगलवार (13 अगस्त) को उन्होंने पराग से दूसरी शादी कर ली।
शेफाली जरीवाला उस समय चर्चा में आईं जब 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा...' रिलीज हुआ था। इस वीडियो में वे एक थॉन्ग गर्ल के रूप नजर आई थी। इसके अलावा साल 2004 में आई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में वे बिजली के किरदार में दिखाई दीं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।