- Home
- Entertainment
- TV
- सिद्धार्थ के साथ बिन मेकअप दिखीं शहनाज गिल, फोटो देख लोगों ने जोड़ी को दे डाली ये सलाह
सिद्धार्थ के साथ बिन मेकअप दिखीं शहनाज गिल, फोटो देख लोगों ने जोड़ी को दे डाली ये सलाह
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) की सबसे पॉपुलर जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। बता दें कि कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गोवा गया था। यहां इनका कोई शूट भी था, जिसे कम्प्लीट किया। शहनाज और सिद्धार्थ की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान शहनाज बिन मेकअप लुक में नजर आईं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं।

शहनाज गिल ने जहां लाइट पिंक कलर का फुल स्लीव टॉप और व्हाइट कलर का शॉर्ट पहना हुआ था, वहीं सिद्धार्थ ऑरेंज कलर की फुल स्लीव टी-शर्ट में नजर आए। पहले दोनों ने जमकर पोज दिए और इसके बाद मास्क पहन लिया।
शहनाज और सिद्धार्थ को साथ में देखकर उनके फैंस काफी खुश दिखे। लोग इस जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा कि हम इस जोड़ी को रियल लाइफ में देखना चाहते हैं।
वहीं एक और शख्स ने कहा- कितनी प्यारी जोड़ी है इन दोनों की। शादी क्यों नहीं कर लेते यार तुम लोग। एक और यूजर ने जोड़ी को हॉटेस्ट कपल बताते हुए कहा- अपना हीरो वापस आ गया।
गोवा के लिए रवाना होने से एक दिन पहले शहनाज गिल सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में जैकलीन फर्नांडीज और रवीना टंडन के साथ नजर आई थीं।
बता दें कि 'भुला दूंगा' और 'शोना शोना' के बाद सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी 'गोवा टी' नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है। ये वीडियो 2021 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो सकता है।
बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। शुरुआती एपिसोड्स में दोनों के बीच तकरार होती है लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, शहजान और सिद्धार्थ एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे।
यहां तक कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में इस बात का ऐलान किया था कि वे शहनाज को पसंद करते हैं, वहीं शहनाज भी खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। एक एपिसोड में तो शहनाज सिद्धार्थ को अलग ही अंदाज में लिप किस करती नजर आई थीं।
बता दें कि 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी को चंडीगढ़ में हुआ है। शहनाज ने अपनी पढ़ाई पंजाब के ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से की है। शहनाज बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।
एक्टिंग की दुनिया में शहनाज की पहली एंट्री एक एल्बम के जरिए हुई। गुरविंदर बरार के म्यूजिक एलबम शिव दी किताब में वो पहली बार नजर आईं। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें या बेबी, लाख लाहनता जैसे कई पंजाबी एल्बम में देखा जा सकता है।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला एक टीवी एक्टर और मॉडल हैं। उन्होंने 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से टीवी डेब्यू किया था। मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है। सिद्धार्थ शुक्ला वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।