- Home
- Entertianment
- TV
- तो क्या अब कभी नहीं दिखेगी नायरा, ये रिश्ता क्या कहलाता है में यूं खत्म जाएगा शिवांगी का किरदार
तो क्या अब कभी नहीं दिखेगी नायरा, ये रिश्ता क्या कहलाता है में यूं खत्म जाएगा शिवांगी का किरदार
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, नायरा के साथ ही शिवांगी जोशी के फैन्स के लिए ये खबर बेहद शॉकिंग है। शिवांगी ने खुद एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में शिवांगी कहती हैं- बहुत मुश्किल होगा मेरे लिए नायरा के किरदार को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना। पर कहते हैं ना...कहानियां खत्म होती हैं, किरदार नहीं।
नायरा आगे कहती हैं- पता ही नहीं चला इन साढ़े 4 सालों में कब शिवांगी नायरा बन गई और नायरा शिवांगी। हम साथ बड़े हुए, साथ आगे बढ़े, साथ जिए। नायरा के साथ मुझे कई किरदार निभाने का मौका मिला। एक बेटी, एक बहू, एक मां। पर शायद मेरे लिए सबसे सुंदर किरदार रहा एक पत्नी का।
शिवांगी ने आगे कहा- कार्तिक और मैं मिलकर कायरा बने और दुनिया की सारी खुशी मुझे कायरा का हिस्सा बनकर मिल गई। लेकिन कहते हैं ना कि बदलाव हमेशा होना चाहिए। अब समय आ गया है नायरा के किरदार को अलविदा कहने का। नायरा हमेशा आपके और मेरे दिल में रहेगी और मेरा कार्तिक आपके साथ रहेगा।
बता दें कि शो में सबसे पहले अक्षरा और नैतिक की कहानी दिखाई गई थी। अक्षरा के किरदार में हिना खान घर-घर पॉपुलर हो गई थीं। उनके बाद शो में नायरा और कार्तिक की कहानी ने शो को आगे बढ़ाया। नायरा के किरदार में शिवांगी जोशी को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि नायरा कि जगह आखिर कौन लेता है।
देहरादून की रहने वाली शिवांगी जोशी ने 2013 में टीवी शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें पहचान 'बेइंतहा' में निभाए गए 'आयत' के रोल से मिली। इसके बाद वो 'बेगूसराय' में भी नजर आई थीं।
शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रील लाइफ पार्टनर बने एक्टर मोहसिन को शिवांगी रियल लाइफ में भी डेट करने लगी थीं। हालांकि बाद में इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं। ये खबर तब और मजबूत हो गई, जब मोहसिन खान ने प्रोडक्शन टीम से अपने लिए अलग से वैनिटी वैन की डिमांड कर दी थी।
बता दें कि मोहसिन और शिवांगी को ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए भी जाना जाता है। फैंस भी दोनों को साथ में देखना खूब पसंद करते हैं। कार्तिक और नायरा टीवी की सबसे फेवरिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है। जनवरी, 2009 में शुरु हुए इस सीरियल को 11 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अब तक इसके 3314 एपिसोड्स प्रसारित हो चुके हैं।