दो शादियां टूटने के बाद अब इनसे हुआ श्वेता तिवारी को प्यार, खुद किया खुलासा
| Published : Jan 05 2020, 09:38 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 04:06 PM IST
दो शादियां टूटने के बाद अब इनसे हुआ श्वेता तिवारी को प्यार, खुद किया खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
जब श्वेता से पूछा गया कि क्या वो इन दिनों किसी के प्यार में हैं तो इस पर उन्होंने कहा- ''मैं पहले से ही अपने बच्चों (बेटी पलक और बेटे रेयांश) के प्यार में हूं। इस वक्त मेरे पास किसी भी और इंसान के लिए न तो समय है और न ही प्यार। मेरे पास उनके सिवाय किसी और की जरूरत ही नहीं है।''
26
बता दें कि श्वेता तिवारी के लिए गुजरा साल काफी उतार-चढाव भरा रहा। इस दौरान वो अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार भी सुर्खियों में रहीं। अगस्त, 2019 में श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली और उनके बीच मनमुटाव बढ़ा और बात मारपीट और घरेलू हिंसा तक पहुंच गई। इसके बाद श्वेता ने अभिनव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोहली को गिरफ्तार भी किया था।
36
श्वेता तिवारी ने जुलाई 2013 में अभिनव से दूसरी शादी की थी। श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी। इस बारे में श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे। वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं भी अभिनव को पसंद करने लगी थी।
46
अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश (27 नवंबर 2016) है, जो कि दोनों की पहली संतान है। श्वेता ने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश, 'बालवीर' और 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं। श्वेता जल्द ही टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आने वाली हैं।
56
श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए शादी की थी।
66
हालांकि शादी के 9 साल बाद राजा चौधरी से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद 2012 में दोनों का तलाक हो गया। राजा चौधरी से श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। पलक का जन्म 2001 में हुआ था।