- Home
- Entertainment
- TV
- हरदम हंसने मुस्कुराने वाली श्वेता तिवारी की आंखों में दिखे आंसू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
हरदम हंसने मुस्कुराने वाली श्वेता तिवारी की आंखों में दिखे आंसू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा बजाज का रोल निभा कर घर-घर फेमस हुईं श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) की फोटो सामने आई हैं, जिनमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। हरदम हंसने-मुस्कुराने वाली श्वेता की ये फोटो देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। हालांकि, श्वेता के फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये तस्वीरें 'खतरों के खिलाड़ी' की हैं। दरअसल, मेकर्स की ओर से शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें डर के मारे श्वेता का बुरा हाल हो गया है और वो रोती हुई नजर आ रही हैं। खतरनाक चुनौतियों को देख श्वेता बोलीं- नहीं कर सकती मैं..

प्रोमो में श्वेता तिवारी के सामने कई सारी डरावनी चुनौतियां आती हैं, जिन्हें देख एक्ट्रेस रोने और चिल्लाने लगती हैं। शो के होस्ट रोहित शेट्टी कहते हैं- कभी डर की मारी तो कभी हिम्मत हारी, ये है आपकी श्वेता तिवारी। खतरनाक स्टंट्स के लिए हिम्मत चाहिए पर ये हर किसी के के बस की बात नहीं है।
प्रोमो में श्वेता तिवारी भी हार मानती नजर आ रही हैं। वो रोते हुए कई बार कहती हैं- 'सर नहीं कर सकती मैं। बता दें कि इस प्रोमो में ये नहीं दिखाया गया कि श्वेता कौन सा स्टंट परफॉर्म करने वाली हैं, लेकिन वो स्टंट देखकर श्वेता पहले ही हिम्मत हार जाती हैं।
बता दें कि श्वेता तिवारी हाल ही में केपटाउन से 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग खत्म करके इंडिया लौटी हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता ने शो के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने श्वेता को जमकर ट्रोल किया था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने लिखा था- ये हमारा हैप्पी डांस है। सवाल ये उठता है कि हम क्यों खुश हैं? कोई अंदाजा लगाएगा। वीडियो में श्वेता और विशाल का डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए थे।
यहां तक कि लोगों ने इस वीडियो को श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ से जोड़ते हुए कमेंट किए। एक शख्स ने लिखा- अब क्या तीसरी शादी होने वाली है? वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया- 2 शादियां फेल होने के बाद तीसरे के साथ इतना खुश रहने वाली मैंने पहली बार देखी है। क्या तुम श्वेता तिवारी हो या रियल प्रेरणा बासु।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्वेता तिवारी को ट्रोल किया जा रहा है। श्वेता को उनकी दोनों शादियां टूटने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। फिर चाहे पहले पति राजा चौधरी से तलाक हो या दूसरे हसबैंड अभिनव कोहली से लड़ाई और मनमुटाव के चलते अलग रहना।
श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी 20 साल की बेटी पलक और 4 साल के बेटे रेयांश के साथ अलग रह रही हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली ने उन पर बेटे रेयांश को अकेले होटल में छोड़कर केपटाउन जाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पूरे मामले में श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी को भी घसीट लिया था, जिसके बाद राजा चौधरी का भी रिएक्शन आया था।
राजा चौधरी ने एक्स वाइफ श्वेता तिवारी का पक्ष लेते हुए कह था- इसमें कोई शक नहीं है कि श्वेता एक बेहतरीन मां और बहुत अच्छी पत्नी है। इसे एक इत्तेफाक और उनका दुर्भाग्य ही कहेंगे कि उनके साथ इतिहास खुद को दोहरा रहा है। उनकी दूसरी शादी भी कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन मैं कभी भी श्वेता को गलत या बुरा इंसान नहीं समझता हूं।
बता दें कि श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली ने हाल ही में कई वीडियोज शेयर करते हुए श्वेता पर बेटे रेयांश को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है। अभिनव के इन आरोपों पर जवाब देते हुए श्वेता ने कहा था- मैंने अभिनव को फोन कर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरी फैमिली के पास है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।