- Home
- Entertianment
- TV
- पापा के साथ बेहद खुश दिखी श्वेता तिवारी की बेटी पलक, 14 साल पहले इस वजह से टूटा था मां-बाप का रिश्ता
पापा के साथ बेहद खुश दिखी श्वेता तिवारी की बेटी पलक, 14 साल पहले इस वजह से टूटा था मां-बाप का रिश्ता
- FB
- TW
- Linkdin
फोटो शेयर करते हुए राजा चौधरी ने लिखा- मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद पलक तिवारी। राजा चौधरी की इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आपको आपकी बेटी के साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है।
वहीं, एक और शख्स ने लिखा- आपकी बेटी की आंखों का रंग और नाक की बनावट देखकर यही लगता है कि उसका भविष्य वाकई में मंत्रमुग्ध कर देने वाला होगा। बता दें कि पलक का जन्म श्वेता की शादी के अगले साल यानी 2000 में हुआ था।
श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।
शुरुआती दिनों में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने के बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के आरोप लगाए थे।
आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता तिवारी ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो पति से अलग रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में श्वेता का राजा चौधरी से तलाक हो गया।
इसके बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत खराब ही रही। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और ये भी अलग हो गए। श्वेता को दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश कोहली है, जो कि श्वेता के पास ही रहता है।
दो शादियां टूटने पर लोग सोशल मीडिया पर अक्सर श्वेता तिवारी को ट्रोल करते हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी वजह से कई बार लोग बेटी पलक को भी नहीं छोड़ते। श्वेता के मुताबिक, कई लोग उन्हें अब तीसरी शादी ना करने की सलाह देते हैं, और उनकी बेटी पलक को कहा जाता है कि मां ने दो शादियां कीं तो बेटी तो कम से कम पांच शादी करेगी।
श्वेता तिवारी ने इस मुद्दे पर कहा था कि सच कहूं तो मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि मेरी बेटी शादी करेगी। क्योंकि उसने छोटी-सी उम्र में अपनी मां को मार खाते हुए देखा है और ये सब देखकर तो वो शादी का फैसला बहुत सोच समझकर ही लेने वाली है।
श्वेता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि कई लोग सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं फिर अचानक एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। लेकिन, फिर भी उनपर कोई सवाल नहीं उठाता। अगर मैंने गलत शादी से बाहर निकलने का फैसला किया तो लोगों ने पर्सनल और भद्दे कमेंट्स शुरू कर दिए।