- Home
- Entertianment
- TV
- श्वेता तिवारी ने बर्थडे तक में पति से नहीं कराई बेटे की मुलाकात तो छलका पिता का दर्द, एक्टर ने कही ये बात
श्वेता तिवारी ने बर्थडे तक में पति से नहीं कराई बेटे की मुलाकात तो छलका पिता का दर्द, एक्टर ने कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
श्वेता तिवारी पर अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। बेटे रेयांश की एक फोटो शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा- कम से कम आज उसके बर्थडे पर तो मिलाना चाहिए था। मेरे बर्थडे पर नहीं मिलवाया, दिवाली के दिन नहीं मिलाया। हे रब्बा तू ही मालिक।
बता दें कि श्वेता और अभिनव का बेटा रेयांश 27 नवंबर को 4 साल का हो गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेयांश को बर्थडे विश किया। इसके साथ ही बेटे संग बिताए हुए कुछ खास पलों की फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माय हार्ट।
श्वेता तिवारी से अलग होने के बाद अभिनव कई बार बेटे से मिलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन श्वेता उन्हें मिलने नहीं देतीं। चाहतीं। लंबे समय तक बेटे से दूर रहने के बाद अभिनव ने श्वेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो बेटे रेयांश को लेकर यूके जाना चाहती थी और उसका वीजा बनवाने के लिए श्वेता ने मेरे फर्जी साइन भी किए थे।
कुछ महीने पहले श्वेता तिवारी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। बेटे की हेल्थ के चलते एक्ट्रेस ने रेयांश को कुछ दिनों के लिए अभिनव के घर भेज दिया था। अभिनव श्वेता की बिल्डिंग के पास ही एक फ्लैट में रहते हैं। कोरोना से रिकवर होने के बाद श्वेता बेटे को उसकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई थीं, जिसके बाद से ही अभिनव रेयांश से मिलने की गुहार लगा रहे हैं।
इससे पहले अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर श्वेता के तीन वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में श्वेता, अभिनव को अपने घर के अंदर न आने के लिए बोलती हुई दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश श्वेता की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा- जिस दिन बेबी को मुझे थोड़ी देर के लिए मिलवाया और फिर गायब हो गई और मैं दरवाजे पर घंटी बजाता रहा।
कुछ दिनों पहले अभिनव ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने खुलासा किया था कि श्वेता को मानहानि का नोटिस भेजा है। अगर श्वेता उनके नोटिस का जवाब नहीं देती हैं तो वह सोचेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता इस तरह से मुझे एक गलत पिता दिखाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। दरअसल, अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
अभिनव से अलग होने को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं लेकिन इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं। श्वेता के मुताबिक, मेरे पास वक्त नहीं है कि अलगाव के बाद मैं चिंता में पडूं या फिर गम में डूबी रहूं। मेरी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका मुझे ही ख्याल रखना पड़ेगा।
बता दें कि श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।
शुरुआती दिनों में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए।
आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।