- Home
- Entertianment
- TV
- खुले बाल, रेड ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं श्वेता, किसी ने कहा हुस्न की मल्लिका तो कोई बोला- अब क्या मार ही डालोगी
खुले बाल, रेड ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं श्वेता, किसी ने कहा हुस्न की मल्लिका तो कोई बोला- अब क्या मार ही डालोगी
- FB
- TW
- Linkdin
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने लिखा- Be Uncommon and Wear some Red. श्वेता की इन बोल्ड तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- हुस्न की मल्लिका। वहीं एक अन्य शख्स बोला- अब क्या मार ही डालोगी।
बता दें कि श्वेता तिवारी के इस नए फोटोशूट को कुछ ही घंटों में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। श्वेता के मुताबिक, उन्होंने जो आउटफिट पहना है उसे विक्टर रॉबिनसन और सोहेल मुगल ने डिजाइन किया है। वहीं, ये तस्वीरें अमित खन्ना ने क्लिक की हैं।
इससे पहले श्वेता तिवारी ने पिंक कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था। कुछ महीनों पहले श्वेता रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग करने केपटाउन पहुंची थीं। यहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं।
'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के बाद सभी कंटेस्टेंट ने केपटाउन में मस्ती करते हुए फोटोज शेयर की थीं। श्वेता तिवारी ने भी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए। इनमें से एक वीडियो में वो एक्टर विशाल आदित्य के साथ डांस करती नजर आई थीं।
श्वेता तिवारी के साथ विशाल का यह वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे थे और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अब क्या तीसरी शादी होने वाली है? वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया- दो शादियां फेल होने के बाद तीसरे के साथ इतना खुश रहने वाली मैंने पहली बार देखी है। क्या तुम श्वेता हो या रियल प्रेरणा बसु।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्वेता तिवारी को ट्रोल किया जा रहा है। श्वेता को उनकी दोनों शादियां टूटने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्वेता फिलहाल अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अकेले रह रही हैं। अगस्त, 2019 में उन्होंने दूसरे पति अभिनव कोहली को तलाक दे दिया था।
अभिनव कोहली ने कुछ वीडियोज शेयर करते हुए श्वेता पर बेटे रेयांश को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है।
श्वेता ने अभिनव के इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था- मैंने अभिनव को फोन कर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरी फैमिली के पास है। मेरी मां, मेरे रिलेटिव्स और बेटी पलक उसका ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा मैं वीडियो कॉल के जरिए बेटे के संपर्क में हूं।
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।